यह तस्वीर Aditya Raj Kaul ने अपने twitter पर शेयर की है। इसमें कहा गया कि भारत के 73वें गणतंत्र दिवस पर श्रीनगर, कश्मीर के लालचौक में घंटाघर पर पहली बार तिरंगा फहराया गया। पाकिस्तान प्रायोजित अलगाववाद के अंत को दिखाता स्थानीय कश्मीरी मुस्लिम युवाओं का साहसी और साहसिक कदम।