Published : Aug 15, 2020, 07:17 AM ISTUpdated : Aug 15, 2020, 07:47 AM IST
नई दिल्ली. कोरोना महामारी के बीच देश में 74वां स्वतंत्रता दिवस (74th Independence Day (15th August) मनाया जा रहा है। इस मौके पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने लिखा, इस स्वतंत्रता दिवस पर हम प्रधानमंत्री मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को पूर्ण करने का संकल्प लें और भारत में निर्मित स्वदेशी चीजों का अधिक से अधिक उपयोग कर देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में अपना सर्वोच्च योगदान दें। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
IndependenceDay2020 के अवसर पर पीएम मोदी ने लाल किले के प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया । राष्ट्रीय ध्वज फहराने में मेजर श्वेता पांडे ने पीएम की मदद की।
218
राष्ट्रीय ध्वज फहराने के तुरंत बाद ही पीएम को ‘राष्ट्रीय-गार्ड’ नेशनल-सैल्यूट दिया गया।
318
थलसेना के ग्रेनेडियर रेजीमेंटल सेंटर के बैंड ने राष्ट्रगान की धुन बजाई।
418
पीएम मोदी लगातार सातवीं बार लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फरहराने वाले देश के चौथे प्रधानमंत्री और पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री बन गए हैं।
518
जब पीएम मोदी लाल किले पर पहुंचे। उस दौरान की ड्रोन कैमरे से ली गई इमेज।
618
पीएम नरेंद्र मोदी लाल किले के लाहौरी गेट पर पहुंचे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनका स्वागत किया।
718
जब पीएम मोदी लाल किले पर पहुंचे। गाड़ी से उतरकर चलते हुए। इसके बाद इन्हें गार्ड ऑफ ऑनर (Guard of Honour at Red Fort) दिया गया।
818
पीएम नरेंद्र मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर (Guard of Honour at Red Fort) दिया गया।
918
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पर पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी है।
1018
इसके बाद पीएम मोदी लाल किले के लिए रवाना हो गए। लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
1118
कोरोना वायरस संकट के बीच स्वतंत्रता दिवस को लेकर लाल किले पर सभी सुरक्षाकर्मियों की स्क्रीनिंग की गई।
1218
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत लाल किले पर पहुंच गए हैं।
1318
स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले लाल किले पर सुरक्षा जांच में जुटे सुरक्षाकर्मी।