नई दिल्ली. देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इससे पहले गृह मंत्रालय ने वीरता पुरस्कार (Gallantry Medals) का ऐलान किया है। इस बार जम्मू कश्मीर पुलिस को सबसे ज्यादा 81, सीआरपीएफ को 55, उत्तर प्रदेश पुलिस को 23 अवॉर्ड मिले हैं। सीआरपीएफ में जिन 55 जवानों को मेडल मिले हैं, उनमें एक नाम असिस्टेंट कमांडर नरेश कुमार का भी है। 35 साल के नरेश कुमार बहादुरी का दूसरा नाम हैं। नरेश कुमार ने 7वां पुलिस वीरता मेडल हासिल कर इतिहास रच दिया है। खास बात ये है कि नरेश कुमार को सिर्फ चार साल में ये सभी मेडल मिले हैं।