मोदी के 8 साल : 18 तस्वीरों में देखें पीएम का सबसे जुदा अंदाज

Published : May 26, 2022, 12:25 PM ISTUpdated : May 26, 2022, 12:27 PM IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Naredra Modi) को पीएम बने 8 साल पूरे हो चुके हैं। 26 मई, 2014 को ही मोदी ने पहली बार पीएम के तौर पर शपथ ग्रहण की थी। तब से अब तक वो अपने पहले कार्यकाल के अलावा पीएम के रूप में 3 साल और पूरे कर चुके हैं। यानी कुल मिलाकर इन 8 सालों में मोदी की कई तस्वीरें सामने आईं, जिनमें उनका अंदाज सबसे अलग दिखा। कभी मोदी स्वच्छ भारत अभियान के तहत सड़कों पर झाडू लगाते दिखे तो कभी बच्चों के साथ खेलते नजर आए। हर एक मौके पर पीएम मोदी का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। 

PREV
118
मोदी के 8 साल : 18 तस्वीरों में देखें पीएम का सबसे जुदा अंदाज

पीएम मोदी जब मई, 2014 में पहली बार संसद भवन पहुंचे तो उन्होंने यहां की सीढ़ियों को प्रणाम कर मत्था टेका। पीएम मोदी की यह तस्वीर काफी चर्चा में रही थी।

218

वाराणसी के अस्सी घाट में पीएम मोदी ने 8 नवंबर, 2014 को श्रमदान किया मोदी सरकार ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी।

318

भारत के 66वें गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी, 2015 को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पत्नी मिशेल ओबामा के साथ भारत पहुंचे थे। इस मौके पर मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़ते हुए एयरपोर्ट पर उनका वेलकम किया था। 

418

रूस और अफगानिस्तान की यात्रा पर गए मोदी वहां से लौटते वक्त 25 दिसंबर, 2015 को अचानक लाहौर पहुंच गए। वहां जाकर उन्होंने पाकिस्तान के तत्कालीन पीएम नवाज शरीफ से मुलाकात की।

518

नरेंद्र मोदी ने 1 जुलाई 2017 को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ  GST सेवा (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) को लॉन्च किया। पीएम मोदी ने इसे गुड्स एंड सिंपल टैक्स बताया था। 

618

26 अगस्त, 2018 को पीएम मोदी ने रक्षाबंधन के मौके पर बच्चों से राखी बंधवाई। इस दौरान एक छोटी बच्ची से राखी बंधवाते समय मुस्कुराते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी। 

718

25 फरवरी, 2019 को पीएम मोदी ने इंडिया गेट के पास बने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का उद्घाटन किया। नेशनल वॉर मेमोरियल को 176 करोड़ रुपए की लगात से बनाया गया है। 

818

अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत में 30 मई, 2019 को पीएम मोदी ने दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें शपथ दिलाई।

918

मोदी ने 22 सितंबर, 2019 को अमेरिका के NRG स्टेडियम में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में पचास हजार से ज्यादा लोगों को संबोधित किया। इस मौके पर मोदी के साथ अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी मौजूद थे। 

1018

पीएम मोदी ने 5 अगस्त 2020 को अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि पर शिलापूजन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने उन लोगों को भी याद किया जिनकी वजह से राम मंदिर बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ। 

1118

मोदी ने 3 अक्टूबर, 2020 को दुनिया की सबसे लंबी हाइवे टनल अटल टनल का उद्घाटन किया। 9 किलोमीटर लंबी यह टनल मनाली को लाहौल-स्पीति से जोड़ती है। 

1218

मोदी ने 1 मार्च 2021 को कोवैक्सिन की पहली डोज लगवाई। इसके साथ ही उन्होंने समस्त देशवासियों से समय पर वैक्सीन लगवाने की अपील की। 

1318

गुजरात के साबरमती आश्रम से पीएम मोदी ने 12 मार्च 2021 को आजादी के अमृत महोत्सव की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने पदयात्रा को हरी झंडी दिखाई। यह भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का उत्सव है।

1418

साल 2021 में प्रयागराज में महिला सशक्तिकरण योजनाओं का शुभारंभ करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने महिला स्व-सहायता समूहों की सदस्यों से बात की। इस दौरान वो एक बच्चे को गोद में उठाकर उसके साथ खेलते नजर आए। 

1518

16 अक्टूबर, 2021 को पीएम मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा से मुलाकात की। इस दौरान वो बड़े गौर से नीरज चोपड़ा का भाला देखते नजर आए। 
 

1618

पीएम मोदी 5 नवंबर, 2021 को केदारनाथ पहुंचे। यहां उन्होंने केदारनाथ मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने कई विकास कार्यो की समीक्षा भी की। 

1718

पीएम मोदी ने 13 दिसंबर 2021 को वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। इसके साथ ही उन्होंने काशी कॉरिडोर का उद्घाटन भी किया। यह परिसर अब 5 लाख वर्गफीट में बन चुका है। 

1818

क्वाड देशों की बैठक में हिस्सा लेने मोदी मई, 2022 में जापान पहुंचे। यहां 24 मई को उन्होंने टोक्यो में जापान के पीएम फुमियो किशिदा के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बनीज और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की। 

ये भी देखें : 

मोदी सरकार के 8 साल पूरे: ये हैं वो 13 बड़े फैसले, जिन्होंने भारत का इतिहास ही बदल दिया

PM मोदी का हैदराबाद व चेन्नई दौरा-31000 Cr से अधिक के प्रोजेक्ट्स सौंपेंगे, दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Photos on

Recommended Stories