नई दिल्ली। उत्तर भारत के राज्यों दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लिए राहतभरी खबर है। प्री-मानसून का असर पूरे उत्तर भारत में दिखने लगा है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। हालांकि, तेज आंधी और बारिश से सड़कों पर जगह-जगह पेड़ गिरने और पानी भरने की समस्या खड़ी हो गई। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में तेज हवाओं के साथ ही बारिश हुई, जिससे जगह-जगह बीच सड़क पर पेड़ धराशायी हो गए। बारिश के चलते कई शहरों में लंबा जाम भी देखने को मिला। आंधी-बारिश की वजह से उत्तर भारत के कई शहरों में तापमान में गिरावट देखने को मिली।