10 PHOTOS:कहीं बीच सड़क गिरे पेड़ तो कहीं लंबा जाम, बारिश के चलते यूं बदला उत्तर भारत का मौसम

Published : May 23, 2022, 12:22 PM ISTUpdated : May 23, 2022, 12:25 PM IST

नई दिल्ली। उत्तर भारत के राज्यों दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लिए राहतभरी खबर है। प्री-मानसून का असर पूरे उत्तर भारत में दिखने लगा है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। हालांकि, तेज आंधी और बारिश से सड़कों पर जगह-जगह पेड़ गिरने और पानी भरने की समस्या खड़ी हो गई। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में तेज हवाओं के साथ ही बारिश हुई, जिससे जगह-जगह बीच सड़क पर पेड़ धराशायी हो गए। बारिश के चलते कई शहरों में लंबा जाम भी देखने को मिला। आंधी-बारिश की वजह से उत्तर भारत के कई शहरों में तापमान में गिरावट देखने को मिली। 

PREV
110
10 PHOTOS:कहीं बीच सड़क गिरे पेड़ तो कहीं लंबा जाम, बारिश के चलते यूं बदला उत्तर भारत का मौसम

दिल्ली कैंट इलाके में एक बड़ा-सा पेड़ बीच रोड़ पर गिर गया। इसकी वजह से सड़क का एक हिस्सा पूरी तरह बंद हो गया। काले घने बादलों की वजह से दिन में अंधेरा छा गया, जिससे वाहन चालकों को दिन में भी गाड़ी की लाइटें जलानी पड़ीं। 

210

इसी तरह दिल्ली एनसीआर रीजन के गुरुग्राम में भी बारिश की वजह से सड़कें जलमग्न हो गईं। शहर के कुछ इलाकों में घुटने तक पानी भर गया। अभी कुछ दिन और यहां मौसम इसी तरह बने रहने की आशंका है।

310

दिल्ली के न्यू मोती बाग में सड़क किनारे खड़ी एक कार पर पेड़ गिर गया। इससे कार डैमेज हो गई। हालांकि, उस वक्त कार में कोई शख्स मौजूद नहीं था। पेड़ गिरने से सड़क पर जाम लग गया और गाड़ियां रेंगती नजर आईं। 

410

हरियाणा के गुरुग्राम में सिग्नेचर टॉवर और डीएलएफ फेज-1 मेट्रो स्टेशन के पास सड़कों पर पानी भर गया। इसकी वजह से लगे जाम के चलते ट्रैफिक पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। 

510

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भी जमकर बारिश हुई। लोग सड़कों पर छतरी लिए नजर आए। पश्चिमी यूपी में तेज अंधड़ के साथ जोरदार बारिश हुई, जिससे लोगों को दिन में ही गाड़ियों की हेडलाइट जलानी पड़ी। 

610

उत्तराखंड के देहरादून में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिसके चलते शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया। लोग मई के महीने में ही रेन कोट पहने नजर आए। 

710

सोमवार को दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में हुई तेज बारिश के चलते रोड पर गाड़ियों की कतारें लग गईं। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ भारी ट्रैफिक जाम की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

810

दिल्ली के धौलाकुआं इलाके में कई पेड़ गिरने की वजह से सड़कें जाम हो गईं। फिलहाल सड़कों पर गिरे पेड़ों को हटाने का काम किया जा रहा है, ताकि यातायात को एक बार फिर सही किया जा सके। 

910

मौसम विभाग का अनुमान है कि राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो सकती है।

1010

इतना ही नहीं, मौसम विभाग की ओर से राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, बिहार, झारखंड और पंजाब में ओलावृष्टि, जबकि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी देखें: 

दिल्ली का मौसम: तेज आंधी-बारिश के साथ हुई राजधानी-NCR की सुबह, उड़ानें प्रभावित,पेड़ उखड़े, देखें कुछ Videos

Weather report: पश्चिमी विक्षोभ ने बदला मौसम, पूरे देश से लू गायब, पर कुछ राज्यों में आंधी-ओलों का अलर्ट

Recommended Stories