दंतेवाड़ा. यहां सोमवार को हुए ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे की एक भावुक करने वाली कहानी सामने आई है। जब अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली एक तालाब में जा पलटी, तो उसमें बैठे लोगों की चीख-पुकार सुनकर वहां जंगल में नक्सली सर्चिंग कर रही DRG जवानों की टीम मौके पर पहुंची। जवानों ने तुरंत घायलों को बाहर निकाला। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। लेकिन जब एक जवान मृतकों और घायलों को तालाब से रेस्क्यू कर रहा था, तभी उसके हाथ में मां की लाश आ गई। उसे नहीं मालूम था कि ट्रैक्टर ट्रॉली में उसकी मां भी थी, जो आदिवासी दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थी।