जब यह हादसा हुआ, तब DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व ग्रुप) के जवान तेलम-टेटम इलाके में सर्चिंग कर रहे थे। हादसे के बाद घायलों की चीख-पुकार से उनका ध्यान गया और वे तुरंत लोगों की जान बचाने पहुंचे। इन जवानों में वसू कवासी भी था, जिसकी मां इस हादसे में चल बसी। लेकिन उसे नहीं मालूम था कि ट्रैक्टर ट्रॉली में उसकी मां भी बैठी होगी।