पुणे. इसे कहते हैं कबाड़ से जुगाड़(recycling products) का गजब आइडिया! पुणे के रहने वाले 29 वर्षीय इंजीनियर प्रदीप जाधव पुराने टायर और बैरल(Barrel) यानी खाली ड्रम जैसे उत्पादों को रिसाइकिल करके डिजाइनर फर्नीचर तैयार कर रहे हैं। प्रदीप जाधव के अनुसार, उन्होंने नौकरी छोड़कर 2019 में यह काम शुरू किया था। इस समय उनके साथ 12 लोगों को रोजगार मिला हुआ है। इनके स्टार्टअप का नाम ‘Gigantiques’ है। ये इंडस्ट्रियल वेस्ट को अपसायकल करके फर्नीचर, होम डेकॉर की चीजें बनाते हैं।