यह भी आयोजन हुए: राजस्थान के 300 साल पुराने जल सांझी कला(Jal Sanjhi) के एक प्रैक्टिशनर राजेश वैष्णव ने पानी की सतह पर कैनवास के सुंदर आइटम्स बनाए। प्रसिद्ध संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार विजेता गाजी खान बरना( renowned Sangeet Natak Academy awardee Gazi Khan Barna) के नेतृत्व में डेजर्ट म्यूजिक सिम्फनी, जिसमें राजस्थान के लंगा और मांगणियार लोक संगीत दोनों के उस्ताद शामिल थे, ने मेहमानों के लिए एक यादगार प्रदर्शन दिया।
बता दें कि G-20 का आयोजन अगले वर्ष 2023 में भारत में होना है। इसकी व्यवस्थाओं के लिए एक पूर्णकालिक शेरपा नियुक्त किया गया है। शेरपा आयोजन से संबंधित विभिन्न देशी और विदेशी एजेंसियों के बीच कॉर्डिनेशन का का करता है।