नई दिल्ली. ये तस्वीरें दिल्ली के शाहीन बाग की हैं, जहां 9 मई से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई है। देश में जगह-जगह साम्प्रदायिक हिंसा के बाद राज्य सरकारों खासकर भाजपा शासित राज्यों से सुरक्षा की दृष्टि से अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं। दिल्ली में हनुमान जयंती पर दिल्ली में जहांगीरपुरी में हुई हिंसा (Jahangirpuri violence) के बाद अतिक्रमण हटाने की मुहिम छेड़ी गई थी। अब म्यूनिसिपल कार्पोरेशन ऑफ दिल्ली(MCD) का बुलडोजर नागरिकता (संशोधन) विधेयक 2019 (CAA) और नागरिकों का राष्ट्रीय रजिस्टर(National Register of Citizens-NRC) के खिलाफ हुए आंदोलन के कारण चर्चाओं में आए शाहीन बाग में अतिक्रमण हटाने पहुंच गया है। यहां से अगले अगले 5 दिनों तक अतिक्रमण हटाए जाएंगे। जैसे ही शाहीन बाग में बुलडोजर पहुंचा, अतिक्रमण बचाने के लिए लोग बुलडोजर पर चढ़ गए। मकानों-दुकानों के छज्जे-बांस की बल्लियों पर जाकर लटक गए। अतिक्रमण हटान की कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने CRPF सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात करना पड़ा। देखिए कुछ तस्वीरें...