हैदराबाद. 25 साल के बिल्लापुरम नागराजू (B. Nagaraju) की सरेआम बेरहमी से हुई हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर जहां मानवाधिकार और हिंदू कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन पर उतर आए हैं, वहीं सोशल मीडिया पर #JusticeForNagaraju नाम से पेज ट्रेंड हो रहा है। बता दें कि हैदराबाद के सरूरनगर ऑनर किलिंग(Hyderabad Saroornagar Honor Killing) मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सैयद मोबिन अहमद (30) और मोहम्मद मसूद अब्दुल हमीद (29) ने बुधवार को नागराजू की बीच सड़क हत्या कर दी थी। हत्या के बाद उसकी पत्नी आशरीन सुल्ताना (Ashrin sultana) उर्फ पल्लवी ने मीडिया के सामने आकर अपने भाइयों और रिश्तेदारों पर इस हत्या का आरोप लगाया है। पल्लवी ने कहा-"मेरे पति की दिनदहाड़े बीच सड़क पर हत्या कर दी। वहां हमारी मदद के लिए कोई नहीं आया। उन्होंने मेरी आंखों के सामने मेरे पति को बड़ी निर्दयता से मार दिया। मेरा भाई पहले से ही इस शादी को लेकर आक्रामक था। लेकिन नागराजू ने कहा था कि वो उसी के साथ जीएगा या मर जाएगा।" इस मामले ने राज्य में कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है। भाजपा नेता मुरलीधर राव(P Muralidhar Rao)ने कहा कि ओवैसी और टीआरएस से लेकर कांग्रेस तक गंगा-जमुनी गिरोह से कोई भी इस अमानवीय कृत्य के खिलाफ नहीं बोल रहा है, क्यों यह युवक हिंदू था? तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष और लोकसभा सदस्य बंदी संजय कुमार ने कहा कि नागराजू को इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि उन्होंने एक मुस्लिम महिला से शादी की। उन्होंने इसे धार्मिक हत्या करार दिया।