सार

दिल्ली के भजनपुरा इलाके में नगर निगम (MCD) के एक स्कूल में क्लास में घुसकर दो छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाल शख्स का पुलिस ने स्कैच जारी किया है। इस मामले को लेकर दिल्ली महिला आयोग(Delhi Commission for Women) ने पुलिस को नोटिस जारी करके इस मामले में कड़ा एक्शन लेने को कहा है।

नई दिल्ली. भजनपुरा इलाके के प्राइमरी स्कूल में दो छात्राओं से कथित छेड़छाड़ का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। नगर निगम (MCD) के इस स्कूल के क्लास में घुसकर दो छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाल शख्स का पुलिस ने स्कैच जारी किया है। इस मामले को लेकर दिल्ली महिला आयोग(Delhi Commission for Women) ने बुधवार को पुलिस को नोटिस जारी करके इस मामले में कड़ा एक्शन लेने को कहा है। 

कहां गए CCTV कैमरे?
बता दें कि दिल्ली सरकार ने वर्ष 2019 में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए अपने सभी 728 स्कूलों की इमारतों में 597 करोड़ रुपये की लागत से 1,46,800 सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला लिया था। सरकार ने फरवरी में दावा किया था कि योजना के तहत अब तक 574 स्कूलों के भवनों में 105797 सीसीटीवी कैमरे लगा दिए हैं। बाकी बचे 154 स्कूलों में वहां निर्माण कार्य पूरे होने पर सीसीटीवी कैमरे इंस्टाल कर दिए जाएंगे। मार्च तक यह काम पूरा होने का दावा किया गया था। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा था कि यह देश और दुनिया में स्कूली शिक्षा में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है। इससे कक्षा से अभिभावकों के मोबाइल फोन पर एक ऐप के जरिये सीधा प्रसारण देखने को मिल जाएगा।

बच्चियों के कपड़े उतार दिए थे
DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल के अनुसार,अज्ञात व्यक्ति ने लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की थी। आरोपी बच्चियों की क्लास में घुसा और लड़कियों के कपड़े उतार दिए। फिर उसने अपने भी कपड़े उतार दिए। आरोपी ने कक्षा के सामने पेशाब कर दिया। DCW इस मामले में क्लास टीचर और स्कूल के प्रिंसिपल पर भी कार्रवाई करने को कह रहा है। मालीवाल का कहना है कि जब छात्रों ने घटना के बारे में इन दोनों को बताया, तो उन्होंने चुप रहने और इसे भूल जाने को कहा। आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर ईडीएमसी कमिश्नर को तलब किया है। मालवीय ने नाराजगी जताई कि कोई अज्ञात व्यक्ति स्कूल में कैसे घुस सकता है? स्कूलों में जो सीसीटीवी लगाए गए हैं, वे कहां हैं?

कोई CCTV कैमरा नहीं मिला
मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। दिल्ली पुलिस ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा कि स्कूल के बाहर या अंदर कोई सीसीटीवी नहीं मिला। संदिग्ध का पता लगाने आसपास के कई सीसीटीवी खंगाले गए। मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है। पुलिस लड़कियों द्वारा बताई गई पहचान के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति का चित्र बनवाया है। दो संदिग्धों की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें
8 मर्डर से कांपा राजस्थान: 3 मासूम को फांसी पर लटकाया, उधर इस तरह मारा कि आंतें बाहर आ गईं
चेन्नई में पुलिस कस्टडी में मौत का रहस्य, पोस्टमार्टम में दिखे बॉडी पर 13 जख्म, 15 में सिर्फ 1 CCTV चलते मिला