पैसे कुछ ही दिन में खत्म हो गए। मुंबई में वक्त काटने के लिए उन्होंने कई जगह नौकरियां भी की। रवि किशन ने बताया था कि उन्होंने ऐसा वक्त भी देखा, जब उनके पास खाने के लिए पैसे नहीं थे। रहने के लिए घर नहीं था। काम मिल जाता था तो खाने के लिए पैसे मिल जाते थे। नहीं तो भूखे सो जाते थे।