कंगना रनौत ऑफिस तोड़ने वालों को ऐसे सिखाएंगी सबक, BMC को नोटिस भेजकर मांगे इतने करोड़ रुपए

नई दिल्ली. महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी पर कंगना लगातार हमलावर हैं। कंगना ने बीएमसी से 2 करोड़ रुपए का मुआवजा मांगा है। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, कंगना ने नोटिस जारी कर भरपाई की डिमांड की है। कंगना ने इस संबंध में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से भी मुलाकात की थी। 
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 15, 2020 11:06 AM IST / Updated: Sep 17 2020, 10:21 AM IST

18
कंगना रनौत ऑफिस तोड़ने वालों को ऐसे सिखाएंगी सबक, BMC को नोटिस भेजकर मांगे इतने करोड़ रुपए

बीएमसी ने कंगना के मुंबई स्थित दफ्तर में अवैध निर्माण का नोटिस जारी किया था। 24 घंटे का समय देने के बाद बीएमसी ने कार्रवाई की थी और कंगना के दफ्तर पर तोड़फोड़ की थी। कंगना के वकील ने बताया था कि बीएमसी ने जो तोड़-फोड़ की है उसमें 2 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। 
 

28

ऑफिस तोड़ने की खबर मिलने के बाद कंगना हिमाचल प्रदेश से मुंबई पहुंची थी। वहां पर 4 दिनों तक रहीं। इसके बाद वापस अपने घर आ गईं। मुंबई छोड़ने के बाद कंगना और भी ज्यादा आक्रामक रूप से महाराष्ट्र सरकार पर हमलावर हैं। 
 

38

सोमवार को मुंबई से निकलने के बाद एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, महाराष्ट्र के सीएम की मूल समस्या यह है कि मैंने फिल्म माफिया, सुशांत के हत्यारों और उसके ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया, जो उसके प्यारे बेटे आदित्य ठाकरे के साथ हैं। यह मेरा बड़ा अपराध है, इसलिए अब वे मुझे ठीक करना चाहते हैं। ठीक है, देखते हैं कि कौन मुझे फिक्स करता है।
 

48

कंगना ने लिखा, दिल्ली के दिल को चीर के वहां इस साल खून बहा है, सोनिया सेना ने मुंबई में आजाद कश्मीर के नारे लगवाए। आज आजादी की कीमत सिर्फ आवाज है। मुझे अपनी आवाज दो, नहीं तो वो दिन दूर नहीं जब आजादी की कीमत सिर्फ और सिर्फ खून होगी।
 

58

कंगना ने ट्वीट किया, चंडीगढ़ मे उतरते ही मेरी सिक्यरिटी नाम मात्र रह गयी है, लोग खुशी से बधाई दे रेही हैं, लगता है इस बार मैं बच गई, एक दिन था जब मुंबई में मां के आंचल की शीतलता महसूस होती थी आज वो दिन है जब जान बची तो लाखों पाए, शिव सेना से सोनिया सेना होते ही मुंबई में आतंकी प्रशासन का बोल बाला।
 

68


कंगना ने लिखा, जब रक्षक ही भक्षक होने का एलान कर रहे हैं धड़ियाल बन लोकतंत्र का चीरहरण कर रहे हैं। मुझे कमजोर समझ कर बहुत बड़ी भूल कर रहे हैं! एक महिला को डरा कर उसे नीचा दिखाकर, अपनी इमेज को धूल कर रहे हैं!!
 

78


शिवसेना से विवाद के बीच अभिनेत्री कंगना रनौत सोमवार को मुंबई से निकल गई। वे हिमाचल प्रदेश के मनाली जाएंगी। मुंबई छोड़ने के दौरान कंगना ने ट्वीट किया, भारी मन से मुंबई छोड़ रही हूं। जिस तरह से मैं इन दिनों लगातार आतंकित थी और मेरे काम की जगह के बाद मेरे घर को तोड़ने की कोशिश में लगातार हमले किए गए। 4 दिन के लिए कंगना मुंबई आई थीं।
 

88
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos