मुंबई. मशहूर अभिनेता इरफान खान का बुधवार को निधन हो गया। उन्हें सांस लेने में दिक्कत थी। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल मंगलवार को एडमिट किया गया था। यहां आईसीयू इरफान खान का इलाज चल रहा था। इरफान खान लंबे वक्त से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर बीमारी से जूझ रहे थे। बताया जा रहा है कि इरफान की तबीयत अचानक ज्यादा खराब हो गई है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। इससे पहले शनिवार को इरफान की मां सईदा बेगम का जयपुर में निधन हो गया था। लॉकडाउन के चलते इरफान अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही उन्हें अलविदा कहा। इरफान खान के निधन पर देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। सभी लोग उन्हें अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि दे रहे हैं।