नई दिल्ली. दुनिया भर में कोरोना महामारी तबाही मचा रही है। लाखों लोगों की जान इस जानलेवा संक्रमण के चपेट में आ कर जा चुकी है। लेकिन कोरोना संकट के बीच ही देश में एक रहस्यमय बीमारी का खतरा फैल गया है। हिमाचल में रहस्यमय तरीके से 1000 से अधिक पक्षियों की मौत से हड़कंप मच गया है। मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी पक्षियों की मौत हुई है। मृत पक्षियों के सैंपल भोपाल की एक प्रयोगशाला में भेजे गए हैं। इसके पहले भी मध्यप्रदेश और राजस्थान में बर्ड फ़्लू से हजारों पक्षियों की मौत हुई थी।