पहले 3 हॉस्पिटल, अब 'डॉक्टर आर्मी', कोरोना से जंग में चीन से भी आगे निकला यह राज्य
भुवनेश्वर. भारत में कोरोना के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब तक करीब 3100 लोग संक्रमित पाए गए हैं। अब तक 86 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें अपने अपने स्तर पर कदम उठा रही हैं। उधर, ओडिशा ने भी कोरोना से जंग के लिए अपनी कमर कस ली है। अमेरिका और अन्य देशों में मेडिकल स्टाफ की कमी से सीख लेते हुए यहां, एमबीबीएस स्टूडेंट्स को कोरोना मरीजों के इलाज की ट्रेनिंग दी जा रह है। इससे पहले ओडिशा में कोरोना से निपटने के लिए भुवनेश्वर में 2 अस्पताल बनाए गए हैं, वहीं, शुक्रवार को राउरकेला में भी एक अस्पताल का उद्धाटन हुआ है।
Asianet News Hindi | Published : Apr 4, 2020 8:23 AM IST / Updated: Apr 04 2020, 01:57 PM IST
इससे पहले कोरोना वायरस के इलाज के लिए यहां तीन अस्पताल भी बनाए गए हैं। अब ओडिशा में नवीन पटनायक की सरकार ने एमबीबीएस कर रहे 500 छात्रों को इलाज की ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया है, जिससे ये मरीज आने वाले वक्त में जरूरत पड़ने पर इलाज कर सकें।
ओडिशा सरकार छात्रों को ऑनलाइन ट्रेनिंग दे रही है। इसे भारत सरकार ने भी अनुमति दे दी है। ओडिशा सरकार ने बताया, भारत सरकार द्वारा अनुमति मिलने के बाद 500 छात्रों को ट्रेनिंग दी गई है।
इसके साथ ही राज्य ने कोरोना के एकदम से मामले बढ़ने की स्थिति से निपटने के लिए पैरामेडिक्स नर्सों को भी रिजर्व में रखा है। इसके अलावा सरकार ने अधिसूचना जारी की है, इसमें सरकार ने योग्य विशेषज्ञों, रिटायर डॉक्टर्स को राज्य के तमाम अस्पतालों में तैनात करने का आदेश दिया है। इन्हें तीन महीने के कॉन्ट्रेक्ट पर रखा जा रहा है।
सरकार के सूत्रों ने बताया कि किसी भी बुरी स्थिति से निपटने के लिए 8,000 डॉक्टरों, स्टाफ नर्सों, फार्मासिस्टों, स्वास्थ्य कर्मचारियों को तैनात करने की दिशा में काम कर रही है। इसके सात ही सरकार ने हाल ही में 1,039 मेडिकल स्नातकों की भर्ती की है।
ओडिशा में 1285 आयुष डॉक्टरों के अलावा 10,425 एमबीबीएस डॉक्टरों और डेंटिस्टों की मंजूरी है। यहां अभी 7,564 डॉक्टर और डेंटिस्ट अलग अलग जगहों पर तैनात हैं। वहीं, आयुष में 794 डॉक्टर हैं।
इससे पहले ओडिशा ने कोरोना से निपटने के लिए राउरकेला में तीसरे अस्पताल का उद्घाटन किया गया। इससे पहले दो अस्पताल भुवनेश्वर में बनाए गए हैं।
राउरकेला में यह अस्पताल हाई टेक मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के द्वारा बनाया गया। इस अस्पताल में 200 बेड और 10 आईसीयू बेड की व्यवस्था की गई है।
इससे पहले भुवनेश्वर में जो दो अस्पताल बनाए गए हैं, उनमें 500-500 बेड की व्यवस्था की गई है। इन अस्पतालों में 10 अप्रैल से इलाज शुरू हो जाएगा।
इन अस्पतालों के अलावा AIIMS भुवनेश्वर में भी कोविड-19 से निपटने के लिए 206 बेड का अलग वार्ड बनाया गया है। वहीं, एम्स के आयुष विभाग में भी आइसोलेशन के लिए 20 बैड और 10 आईसीयू की व्यवस्था की गई है।
ओडिशा में कोरोना वायरस के केस: अभी तक ओडिशा में कोरोना वायरस के संक्रमण के 20 मामले सामने आए हैं।