कोरोना के खिलाफ वायु सेना ने ऐसे छेड़ दी है जंग, Photos में देखें हमारे जवान कोरोना के कैसे हरा रहें

नई दिल्ली. देश में कोरोना महामारी से निपटने के लिए डॉक्टर्स, हेल्थ वर्कर्स और पुलिस प्रशासन की बात हर प्लेटफॉर्म पर हो रही है, लेकिन इस दौरान सेना क्या कर रही है, इसपर कम बात हो रही है। ऐसे में हम भारतीय वायुसेना के बारे में बताते हैं कि वह किस तरह से कोरोना महामारी से लड़ रहे हैं। वायुसेना अपने मालवाहक विमानों, हेलिकॉप्टरों से जरूरी सामान देश के एक कोने से दूसरे कोने में पहुंचा रही है। संकट में हमेशा साथ देने वाली वायुसेना ने #हरकामदेशकेनाम नाम से कोरोना के खिलाफ जंग छेड़ दी है।
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 8, 2020 1:19 PM IST / Updated: Apr 08 2020, 06:53 PM IST

113
कोरोना के खिलाफ वायु सेना ने ऐसे छेड़ दी है जंग, Photos में देखें हमारे जवान कोरोना के कैसे हरा रहें
भारत में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अब सेनाओं को भी अलर्ट मोड में कर दिया गया है। खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसका जायजा लिया है।
213
कोरोना से जंग की सबसे नाजुक स्थिति करीब आने पर चिकित्सा से जुड़े साजो सामान लाने ले जाने के लिए वायुसेना की ट्रांसपोर्ट फ्लीट तैयार है, तो युद्धपोत भी किसी भी स्थिति में तैनाती के लिए अलर्ट पर हैं।
313
सेना के 8,500 डॉक्टर भी किसी प्रकार की आपात स्थिति के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
413
सेना रिटायर्ड हेल्थ प्रोफेशनल्स को भी मदद के लिए तैयार रहने को कहा है। इसके अलावा NCC के 25,000 कैडेट्स को सिविल प्रशासन की मदद के लिए तैयार किया जा रहा है।
513
भारतीय वायु सेना के 02 AN परिवहन विमान ने 6 अप्रैल को चिकित्सा उपकरणों और सुविधाओं की स्थापना के लिए आईसीएमआर के 19 और 3500 किलोग्राम भार को तांबरम से भुवनेश्वर तक पहुंचाया।
613
ओडिशा में ICMR के लैब को सुविधाजनक बनाने और लोगों के मदद की। वायु सेना ने लोगों और चिकित्सा सामाग्री को तुरंत पहुंचाया।
713
कोरोना महामारी के दौरान वायुसेना का Mi17V5 हेलिकॉप्टर से बागडोगरा से गंगटोक तक सामान पहुंचाया गया।
813
नौसेना के युद्धपोत भी स्टैंडबाइ मोड में हैं। ताकि तटीय इलाकों में जरूरी पड़ने पर बड़े पैमाने पर सामान की आपूर्ति की जा सके।
913
कोरोना महामारी के दौरान भारतीय वायुसेना के IL-76 विमान ने मणिपुर और नागालैंड में जरूरी मेडिकल सामान पहुंचाया।
1013
भारतीय वायु सेना के अधिकारियों के मुताबिक, भारतीय वायुसेना ने कोरोना महामारी को देखते हुए IAF मुख्यालय में मैनपावर को लगभग 50% तक कम कर दिया गया है। अधिकारियों की संख्या भी 25-30% तक कम की गई।
1113
भारतीय वायुसेना के जरिए दिल्ली से लद्दाख तक कोरोना वायरस नमूनों को एयरलिफ्ट किया गया। दिल्ली, सूरत, चंडीगढ़ से लेकर मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में वायुसेना ने 25 टन दवाओं की आपूर्ति की।
1213
भारतीय वायुसेना के सी-17 'ग्लोबमास्टर' विमान ने वायु सेना स्टेशन हिंडन से ईरान के लिए उड़ान भरी। यह विमान ईरान से भारतीय नागरिकों को वापस भारत लाया था। इसके बाद ईरान से आए लोगों को हिंडन में ही सभी आवश्यक चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं थी।
1313
वायु सेना कोरोना के खिलाफ किसी भी तरह की परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos