कोरोना के बाद एक और वायरस का अटैक: नॉनवेज खाने वाले हो जाएं ALERT, जानिए बर्ड फ्लू के बारे में A टू Z

Published : Jan 06, 2021, 05:55 PM IST

नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण से अभी छुटकारा नहीं मिला है कि बर्ड फ्लू (H5N1) ने देश में खतरे की घंटी बजा दी है। हालांकि अभी यह पक्षियों से मनुष्यों में नहीं पहुंचा है, इसलिए सतर्क रहें। बता दें कि केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में इस वायरस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। केरल में इस बीमारी को राजकीय आपदा घोषित किया गया है। तमाम राज्य सरकारों ने पोल्ट्री फार्म, जलाशयों और प्रवासी पक्षियों पर विशेष निगरानी रखने को कहा है। संक्रमित जगहों पर मांस की बिक्री पर पाबंदियां लगाई जा रही हैं। बता दें कि दिसंबर 2020 में जापान, साउथ  कोरिया, वियतनाम और चार यूरोपीय देशों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए थे। आगे जानिए बर्ड फ्लू के बारे में पूरी कहानी...  

PREV
16
कोरोना के बाद एक और वायरस का अटैक: नॉनवेज खाने वाले हो जाएं ALERT, जानिए बर्ड फ्लू के बारे में A टू Z

क्या है इन्फ्लूएंजा  H5N1
पक्षियों में H5N1 से लेकर H5N8 तक वायरस मिले हैं
WHO ने H5N1 को खतरनाक माना है

बता दें कि पिछले 10 दिनों में भारत के कई राज्यों में लाखों पक्षी मरे मिले हैं। अकेले केरल में ही 12000 बतखों सहित 36000 पक्षियों की मौत सामने आई है। 

26

क्या बर्ड फ्लू से इंसानों को खतरा
अभी तक यह पक्षियों से इंसानों में ट्रांसमिशन नहीं हुआ है, लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) ने चेताया है कि अगर अगर इंसान इसकी चपेट में आए, तो 60 प्रतिशत संक्रमित जीवित नहीं बचेंगे।

36

सबसे पहले कब
WHO के मुताबिक सबसे पहले एवियन इन्फ्लूएंजा 1997 में सामने आया था।
2013 में चीन में इंसान से इंसान में बर्ड फ्लू फैलने का पहला मामला सामने आया था। इसमें 32 साल की महिला की मौत हो गई थी।

46

यहां बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट
मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, बिहार, उत्तराखंड, कर्नाटक, केरल।

बता दें कि हरियाणा के पंचकूला में पिछले 10 दिनों में 4 लाख पोल्ट्री पक्षियों की मौत हुई है। हालांकि अभी इनमें बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं की गई है। हिमाचल में 2700 पक्षी मरे मिले। यहां मछलियों और उनसे जुड़े उत्पाद, अंडा-मीट, चिकन आदि पर खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी गई है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी मीटिंग लेकर अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है।

56

बर्ड फ्लू के लक्षण
कफ रहना, नाक बहना, सिर दर्द, गले में सूजन, मांसपेशियों में दर्द, दस्त होना, हर वक्‍त उल्‍टी सा महसूस होना, पेट के निचले हिस्से में दर्द, सांस लेने में समस्या, आंख आना आदि। ऐसी किसी भी समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।

66

कैसे बचें बर्ड फ्लू से
संक्रमित पक्षियों के संपर्क में नहीं आएं। कोशिश करें कि जब तक इस बीमारी से निजात नहीं मिल जाती नॉनवेज न खाएं। जो तौर-तरीके आप कोरोना संक्रमण से बचने अपना रहे हैं, उन पर यहां भी अमल करें। साफ-सफाई का ध्यान रखें। मास्क पहनें।

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories