नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण से अभी छुटकारा नहीं मिला है कि बर्ड फ्लू (H5N1) ने देश में खतरे की घंटी बजा दी है। हालांकि अभी यह पक्षियों से मनुष्यों में नहीं पहुंचा है, इसलिए सतर्क रहें। बता दें कि केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में इस वायरस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। केरल में इस बीमारी को राजकीय आपदा घोषित किया गया है। तमाम राज्य सरकारों ने पोल्ट्री फार्म, जलाशयों और प्रवासी पक्षियों पर विशेष निगरानी रखने को कहा है। संक्रमित जगहों पर मांस की बिक्री पर पाबंदियां लगाई जा रही हैं। बता दें कि दिसंबर 2020 में जापान, साउथ कोरिया, वियतनाम और चार यूरोपीय देशों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए थे। आगे जानिए बर्ड फ्लू के बारे में पूरी कहानी...