पाकिस्तान में एक रिक्रूटमेंट एजेंसी चलाने वाले सांसद अनवर बेग ने पाकिस्तान के प्रमुख अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून को बताया था कि 2015 में पाकिस्तान से 3,26,000, 2016 में 2,90,000, 2017 में 275,000, 2018 में 208,000, 2019 में 2,11000 और 2020 में कोविड के बीच अक्टूबर तक 50,000 पाकिस्तानी काम-धंधे के लिए यूएई गए थे। पाकिस्तानी कामगार सालाना देश में 4 अरब डॉलर के करीब रेमिटेंस (Remittance) भेजते हैं। यानी पैसा ट्रांसफर करते हैं।