जिस तरह इमरान खान क्रिकेट में विरोधी टीमों के छक्के छुड़ाते थे, वैसा जादू वे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री होते नहीं दिखा पाए। इस समय पाकिस्तानियों की हालत बेहद खराब है। उस पर कोरोना ने 'आटा गीला' कर दिया है। पाकिस्तान में बेरोगजारी लगातार बढ़ती जा रही है। कुछ समय पहले एक अंतरराष्ट्रीय रिसर्च कंपनी 'इप्सोस' ने कोरोना वायरस के कारण पाकिस्तान पर पड़े असर पर एक रिपोर्ट तैयार की थी। इसमें चौंकाने वाले तथ्य सामने आए थे। इसके अनुसार हर दूसरे पाकिस्तानी को 6 महीने में अपनी नौकरी जाने का डर सता रहा है। यानी 57 प्रतिशत पाकिस्तानियों को अपनी नौकरी जाने के खौफ से तनाव झेल रहे हैं। अब संयुक्त अरब अमीरात(UAE) में अकेले नवंबर-दिसंबर में 20 हजार पाकिस्तानियों की नौकरी जाने ने यह बात साबित कर दी है। देखिए क्या हैं पाकिस्तान के हालात...