आरडब्ल्यूए के वाइस प्रेसिडेंट ए सच्चर ने कहा कि हम एडवाइजरी का पालन कर रहे हैं। हमने पूरी तैयारी कर ली है। 28 अगस्त को सुबह 7 बजे तक आसपास के सभी लोगों और गाड़ियों को हटा लिया जाएगा। लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के बाद लिफ्ट, बिजली और पानी की सप्लाई बंद कर दी जाएगी। आसपास के सोसायटी के लोगों के साथ ही सभी मेंटेनेंस स्टाफ को भी सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया जाएगा। दोपहर 12 तक धमाके वाली जगह के करीब कोई आदमी नहीं होगा। धमाका दोपहर 2:30 बजे होगा।
ट्विन टावर्स गिराने के लिए 3,700kg विस्फोटक लगाए गए हैं। विस्फोटकों को हर मंजिल पर लगाया गया है। इसके लिए दोनों टावरों में ड्रिल कर 9,400 छेद बनाए गए हैं। इन छेदों में विस्फोटक भरे गए हैं। इन्हें तार के माध्यम से एक-दूसरे से जोड़ा गया है। तार जोड़ने का काम अंतिम चरण में है। पिछले कुछ सप्ताह से ट्विन टावर्स में विस्फोटक लगाने का काम चल रहा है।