बारिश के बाद 30 मिनट में सूख जाएगा मैदान, 11 पिच वाला दुनिया का पहला स्टेडियम है मोटेरा, जानिए खासियतें

नई दिल्ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। 800 करोड़ की लागत से बने इस मैदान पर आज से भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच शुरू होगा। यह मैदान 63 एकड़ में भूमि में फैला है। इसमें 1.10 लाख दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है। आईए जानते हैं इसकी खासियतें...

Asianet News Hindi | Published : Feb 24, 2021 8:29 AM IST / Updated: Feb 24 2021, 02:04 PM IST

18
बारिश के बाद 30 मिनट में सूख जाएगा मैदान, 11 पिच वाला दुनिया का पहला स्टेडियम है मोटेरा, जानिए खासियतें
63 एकड़ में भूमि में फैला है दुनिया का सबसे बड़ा मोटेरा स्टेडियम। इसमें 1.10 लाख दर्शकों के बैठने की क्षमता। मोटेरा का कुल क्षेत्रफल 238714ट वर्ग मीटर है, जो 32 ओलंपिक आकार के फुटबॉल मैदानों के बराबर है।
28

मोटेरा में लाल मिट्टी और काली मिट्टी के इस्तेमाल से 11 पिच बनाए गए हैं। यह दुनिया में पहला स्टेडियम है, जिसमें मुख्य और अभ्यास पिचों के लिए एक ही मिट्टी की सतह का इस्तेमाल हुआ है। 

38

अहमदाबाद के इस भव्य स्टेडियम को बनाने के लिए कुल 800 करोड़ खर्च किए गए। दुनिया का पहला क्रिकेट स्टेडियम है, जिसमें चार ड्रेसिंग रूम बनाए गए हैं। ड्रेसिंग रुम एरिया में दो जिम भी हैं। 
 

48

यहां 3,000 कारों को पार्क करने की व्यवस्था है। साथ ही 10,000 दोपहिया वाहनों को भी पार्क किया जा सकता है। मोटेरा में सबसे आधुनिक हाई टेक मीडिया बॉक्स है। इसमें 76 कॉरपोरेट बॉक्स है। इसमें प्रत्येक में बैठने की क्षमता 25 है। 
 

58

दर्शकों के निकलने और आने के लिए 55 मीटर और 35 मीटर चौड़ा पैदल यात्री रैंप मैदान पर बनाया गया है। मोटेरा में क्रिकेटरों की ट्रेनिंग के लिए क्रिकेट अकादमी, इनडोर अभ्यास पिच और 2 अलग अभ्यास पिच भी बनाए गए हैं। 

68

 मोटेरा स्टेडियम में सब सॉइल ड्रेनेज सिस्टम इस तरह बनाया गया है कि बारिश के बाद इसे मात्र 30 मिनट में ही सुखा लिया जाएगा। यानी कि 8 सेमी तक बारिश होने पर भी मैच रद्द नहीं होगा।

78

मोटेरा में फुटबॉल, हॉकी, बास्केटबॉल, कबड्डी , मुक्केबाजी, लॉन टेनिस, रनिंग ट्रैक, समेत कई खेलों के लिए एक खेल परिसर भी बनाया गया है। 

88

मोटेरा में 50 डीलक्स कमरे, 5 सुइट कमरे, इनडोर और आउटडोर गेम्स, रेस्तरां, ओलंपिक आकार स्विमिंग पूल के साथ क्लब हाउस भी है। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos