24 फरवरी अहमदाबाद स्थित स्वामीनारायण मंदिर के लिए खास महत्व रखता है। 1882 में इसी दिन स्वामीनारायण मंदिर का उद्घाटन हुआ था। यह मंदिर देश में स्वामीनारायण सम्प्रदाय का पहला मंदिर माना जाता है। जब यह मंदिर बन रहा था, तब अंग्रेज इस देखकर इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने मंदिर के विस्तार के लिए और जमीन दे दी थी। यह मंदिर ईंटों से बना है। मंदिर के स्तम्भ लकड़ी ने बने हैं। मंदिर के प्रवेश द्वार पर हनुमानजी और गणेशजी की विशाल मूर्तियां स्थापित हैं। बता दें कि स्वामीनाराण का जन्म 3 अप्रैल, 1781 को अयोध्या के पास गोंडा जिले के छपिया ग्राम में हुआ था। इनके मां का नाम भक्तिदेवी और पिता का नाम हरिप्रसाद था। बचपन में इनका नाम घनश्याम रखा गया था। जब ये 5 साल के थे, तब जनेऊ संस्कार के बाद अनेक शास्त्रों का अध्ययन कर लिया था। 11 साल की उम्र में माता-पिता के निधन के बाद ये देशभ्रमण पर निकल गए। आइए जानते हैं अब स्वामीनारायण मंदिर से जुड़ीं खास बातें...