इतिहास में 24 फरवरी, यहां सामने आया था दुनिया का पहला स्वामीनारायण मंदिर, जानिए कुछ फैक्ट्स

24 फरवरी अहमदाबाद स्थित स्वामीनारायण मंदिर के लिए खास महत्व रखता है। 1882 में इसी दिन स्वामीनारायण मंदिर का उद्घाटन हुआ था। यह मंदिर देश में स्वामीनारायण सम्प्रदाय का पहला मंदिर माना जाता है। जब यह मंदिर बन रहा था, तब अंग्रेज इस देखकर इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने मंदिर के विस्तार के लिए और जमीन दे दी थी। यह मंदिर ईंटों से बना है। मंदिर के स्तम्भ लकड़ी ने बने हैं। मंदिर के प्रवेश द्वार पर हनुमानजी और गणेशजी की विशाल मूर्तियां स्थापित हैं। बता दें कि स्वामीनाराण का जन्म 3 अप्रैल, 1781 को अयोध्या के पास गोंडा जिले के छपिया ग्राम में हुआ था। इनके मां का नाम भक्तिदेवी और पिता का नाम हरिप्रसाद था। बचपन में इनका नाम घनश्याम रखा गया था। जब ये 5 साल के थे, तब जनेऊ संस्कार के बाद अनेक शास्त्रों का अध्ययन कर लिया था। 11 साल की उम्र में माता-पिता के निधन के बाद ये देशभ्रमण पर निकल गए। आइए जानते हैं अब स्वामीनारायण मंदिर से जुड़ीं खास बातें...
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 24, 2021 5:13 AM IST
16
इतिहास में 24 फरवरी, यहां सामने आया था दुनिया का पहला स्वामीनारायण मंदिर, जानिए कुछ फैक्ट्स

स्वामीनारायण मंदिर का निर्माण स्वामी आदिनाथ ने कराया था। इस मंदिर के स्तम्भों पर धार्मिक ग्रंथों में उल्लेख की गईं आकृतियां उकेरने की कोशिश की गई है। इस मंदिर में महिलाओं के लिए अलग से जगह है। यहां धार्मिक-आध्यात्मिक शिक्षा के अलावा अन्य सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं।

26

अहमदाबाद के कालूपुर स्थित स्वामीनारायण मंदिर में होली पर विशेष आयोजन होता है। यहां फूलों की होली खेली जाती है। पिछले साल यहां 2000 किलो फूलों से रंग बनवाया गया था। इसमें करीब 10 हजार लोग शामिल हुए थे। इस बार कोरोना के चलते इस आयोजन को लेकर संशय है।

36

स्वामीनाराण मंदिर में दिन में पांच बार पूजा होती है। वहीं इतने ही बार भगवान के वस्त्र बदले जाते हैं। पूजा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं।
 

46

क्या है स्वामीनारायण सम्प्रदाय
स्वामीनारायण सम्प्रदाय को पहले उद्धव सम्पद्राय कहते थे। इस सम्प्रदाय की स्थापना करने वाले स्वामीनाराण के जन्मस्थल यूपी के गोंडा जिले के छपिया गांव में स्थित स्वामीनाराण मंदिर में हर साल मेला लगता है।

56

आज स्वामीनाराण के दुनियाभर में मंदिर हैं। अमेरिका, कनाडा, यूरोप, आस्ट्रेलिया आदि देशों में इस सम्प्रदाय के लाखों लोग हैं। अकेले अमेरिका में ही करीब 100 मंदिर हैं।

(यह तस्वीर दिसंबर, 2019 की है, जब ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन लंदन स्थित स्वामीनारायण मंदिर गए थे)

66

यह तस्वीर अहमदाबाद स्थित स्वामीनारायण मंदिर के निर्माण काल की है। आज यह मंदिर भव्य रूप ले चुका है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos