24 फरवरी एप्पल के सह संस्थापक स्टीव जॉब्स के जन्मदिन के रूप में दर्ज है। कहते हैं कि हर चीज की शून्य से शुरुआत होती है। स्टीव जॉब्स ने अपनी मिनी बस और कुछ सामान बेचकर एक गैराज में अपने दो दोस्तों के साथ कंपनी की शुरुआत की थी। एप्पल आज कंम्यूटर से लेकर मोबाइल तक दुनिया की एक अग्रणी कंपनी बनी हुई है। जॉब्स ने पोर्टलैंड, ओरेगोन में रीड कॉलेज की पढ़ाई बीच में छोड़ दी थी। 1974 में उन्होंने एक कंपनी में नौकरी की, जहां वे वीडियो गेम्स डिजाइनर थे। यहां से वे कुछ पैसा कमाना चाहते थे, ताकि बौद्ध धर्म के बारे में जानने भारत की यात्रा कर सकें। बता दें कि कैलिफोर्निया के सेन फ्रांसिस्को में 1955 को जन्मे स्टीव का कैंसर के चलते 5 अक्टूबर, 2011 में निधन हो गया था। लेकिन आखिरी समय तक उन्होंने हिम्मत नहीं हारी।