बढ़ेगी सेना की ताकत: टैंक, मिसाइल से लेकर रडार तक....13700 करोड़ रुपए में भारत खरीदेगा ये हथियार

नई दिल्ली. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली रक्षा अधिग्रहण कमेटी ने मंगलवार को 13700 करोड़ रुपए के हथियारों की खरीद को मंजूरी दी। इसमें 8400 करोड़ रुपए के 118 अर्जुन टैंक एमके-1 ए भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले हफ्ते तमिलनाडु में भारतीय सेना को अर्जुन एमके-1 ए टैंक सौंपे थे। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 23, 2021 3:13 PM IST

14
बढ़ेगी सेना की ताकत: टैंक, मिसाइल से लेकर रडार तक....13700 करोड़ रुपए में भारत खरीदेगा ये हथियार

भारतीय सेना अगले महीने के अंत तक कंपनी से अर्जुन एमके 1ए के लिए संपर्क करेगी। 68 टन के इस टैंक में 120 एमएम गन के साथ 71 नए अपग्रेड किए गए हैं। इन टैंकों को दो रेजिमेंट में शामिल किया जाना है। इसके अलावा 124 अर्जुन टैंक की पहली टुकड़ी राजस्थान में पाकिस्तान से लगी सीमा के पास तैनात किए गए हैं। 

24

डीआरडीओ के मुताबिक,  अर्चुन टैंक को अचूक निशाने के चलते दुनिया के सबसे घातक टैंकों में एक माना जाता है।  अर्जुन टैंक युद्ध के मैदान में बिछाई गई माइंस हटाकर आसानी से आगे बढ़ने में सक्षम है। इसमें केमिकल अटैक से बचने के लिए स्पेशल सेंसर भी लगे हैं।

34

विभिन्न परिस्थितियों में इस्तेमाल के बाद भारतीय सेना ने एमबीटी अर्जुन एमके 1 में सुधार की मांग की थी। इससे एमबीटी अर्जुन एमके 1 ए की गतिशीलता और मारक क्षमता में भी वृद्धि हुई है। इन बदलाव के बाद अपग्रेड वर्जन का भारतीय सेना सफल परीक्षण भी कर चुकी है। 

44

अर्जुन टैंक के अलावा रक्षा मंत्रालय की कमेटी ने डीआरडीओ के अन्य प्रस्तावों को भी पास कर दिया है। इनमें नाग मिसाइल वाहक प्रणाली नमिका, अरुध्र रडार , APFSDS 125 एमएम प्रैक्टिस टैंक गोलाबारूद शामिल है। 

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, कमेटी ने इसके साथ ही भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना द्वारा आवश्यक विभिन्न हथियारों, प्लेटफार्मों, उपकरणों, प्रणालियों के पूंजी अधिग्रहण प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos