अर्जुन टैंक के अलावा रक्षा मंत्रालय की कमेटी ने डीआरडीओ के अन्य प्रस्तावों को भी पास कर दिया है। इनमें नाग मिसाइल वाहक प्रणाली नमिका, अरुध्र रडार , APFSDS 125 एमएम प्रैक्टिस टैंक गोलाबारूद शामिल है।
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, कमेटी ने इसके साथ ही भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना द्वारा आवश्यक विभिन्न हथियारों, प्लेटफार्मों, उपकरणों, प्रणालियों के पूंजी अधिग्रहण प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है।