डेनियल की हत्या के आरोप में पाकिस्तान पुलिस ने कुख्यात आतंकी 46 वर्षीय उमर शेख को गिरफ्तार किया था। पहले उसे मौत की सजा सुनाई गई थी, लेकिन अप्रैल में सजा बदलकर 7 साल की गई। लेकिन फिर उसे रिहा करने के आदेश दिए गए। उमर शेख 1999 में कंधार विमान हाईजैक में शामिल था। 2018 में ओमेर्ता नाम से एक फिल्म आई थी। इसमें राजकुमार राव ने उमर शेख का किरदार निभाया था।