सड़कों पर नावें, डूब गईं कारें; हर तरफ पानी ही पानी, Photos में देखें आंध्र-तेलंगाना का ताजा हाल

Published : Oct 14, 2020, 07:19 PM ISTUpdated : Oct 14, 2020, 07:31 PM IST

हैदराबाद. आंध्र और तेलंगाना में तेज बारिश और बाढ़ से हालत बेकाबू हैं। अब तक दोनों राज्यों में 19 लोगों की मौत हो चुकी है। कई जगहों पर कई फीट तक जलभराव हो गया है। यहां तक की सड़कों पर नाव चलाकर एनडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू अभियान चला रही हैं। पिछले दो दिन से हो रही लगातार बारिश और जलभराव से घरों के बाहर खड़े वाहन डूब गए हैं। वहीं, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में तूफान और तेज बारिश की संभावना जताई है। तस्वीरों में देखते हैं आंध्र-तेलंगाना का ताजा हाल...

PREV
119
सड़कों पर नावें, डूब गईं कारें; हर तरफ पानी ही पानी, Photos में देखें आंध्र-तेलंगाना का ताजा हाल

लगातार हो रही बारिश और नदियों के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए नागार्जुन सागर के 10 गेट, मनेरू डेम के 17 गेट और श्रीराम सागर के 16 गेट खोल दिए गए हैं। 

219

राज्य में गुरुवार तक सभी संस्थानों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। हैदराबाद की ओसमनिया यूनिवर्सिटी में परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। 

319

वहीं, हैदराबाद पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनर ने लोगों से घर से बाहर ना निकलने की अपील की है। उन्होंने इमरजेंसी के लिए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीमें भी स्थिति से निपटने के लिए डटी हुई हैं।

419

आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में भी भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है।

519

आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी जिले में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसी स्थिति है।

619

घरों में पानी भरने के बाद लोगों को पलायन करना पड़ रहा है।

719

तेज बारिश के चलते ओसमानिया यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं भी रद्द हो गई हैं।
 

819

तेलंगाना सरकार ने गुरुवार तक सभी संस्थानों की छुट्टी का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के आदेश पर मुख्य सचिव ने बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया।

919

हैदराबाद में तेज बारिश के चलते शहर के अट्टापुर और मुशीराबाद में पानी भर गया। वाहन भी डूब गए।

1019

लगातार हो रही बारिश के चलते हैदराबाद में मेट्रो सेवा भी ठप हो गई।

1119

हैदराबाद में तेज बारिश के चलते शहर के अट्टापुर और मुशीराबाद में पानी भर गया। वाहन भी डूब गए।

1219

लगातार हो रही बारिश और जलभराव से वाहनों को भी काफी नुकसान पहुंचा।

1319

बारिश के चलते सड़क बहने के चलते बस पलट गई।

1419

दो दिन से जारी बारिश के चलते आंध्र और तेलंगाना में कई जगहों पर सड़क और पुलों को भारी नुकसान पहुंचा है।

1519

बारिश के बाद हैदराबाद के कुछ इलाकों का ये हाल रहा।

1619

निचले इलाकों में पानी की जलस्तर काफी तेजी से बढ़ा है। आने वाले 24 घंटे में स्थिति और बुरी हो सकती है।

1719

एनडीआरएफ की टीमें लगातार लोगों के रेस्क्यू में जुटे हैं। 

1819

बाढ़ की स्थिति को देखते हुए कई इलाकों में सेना ने भी मोर्चा संभाल लिया है। 

1919

निचले इलाकों में पानी भरने से लोग सुरक्षित स्थान पर पहुंचाए जा रहे हैं। 
 

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories