इन दो राज्यों में बाढ़ का कहर, कहीं डूबी कार, तो कहीं छत पर चढ़कर मदद की गुहार लगा रहे लोग; Photos

हैदराबाद. आंध्र और तेलंगाना में दो दिन से जारी बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। कई जगहों पर कई फीट तक जलभराव हो गया है। यहां तक की घरों के बाहर खड़ी गाड़ियां तक डूब गईं। तेलंगाना में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 14 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, आंध्र में चार लोगों ने अपनी जान गंवा दी। वहीं, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में तूफान और तेज बारिश की संभावना जताई है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 14, 2020 8:49 AM IST / Updated: Oct 14 2020, 05:07 PM IST
120
इन दो राज्यों में बाढ़ का कहर, कहीं डूबी कार, तो कहीं छत पर चढ़कर मदद की गुहार लगा रहे लोग; Photos

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने छतों पर फंसे लोगों को बचाने के लिए सेना की मदद मांगी है। 

220

वहीं, हैदराबाद पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनर ने लोगों से घर से बाहर ना निकलने की अपील की है। उन्होंने इमरजेंसी के लिए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीमें भी स्थिति से निपटने के लिए डटी हुई हैं।

320

आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में भी भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। 
 

420

तेलंगाना सरकार ने गुरुवार तक सभी संस्थानों की छुट्टी का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के आदेश पर मुख्य सचिव ने बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। 

520

आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी जिले में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसी स्थिति है। 

620

घरों में पानी भरने के बाद लोगों को पलायन करना पड़ रहा है। 
 

720

तेज बारिश के चलते ओसमानिया यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं भी रद्द हो गई हैं। 
 

820

हैदराबाद में तेज बारिश के चलते शहर के अट्टापुर और मुशीराबाद में पानी भर गया। वाहन भी डूब गए। 

920

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने बाढ़ की स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की है। 
 

1020

लगातार हो रही बारिश और जलभराव से वाहनों को भी काफी नुकसान पहुंचा। 

1120

बारिश के चलते सड़क बहने के चलते बस पलट गई। 

1220

दो दिन से जारी बारिश के चलते आंध्र और तेलंगाना में कई जगहों पर सड़क और पुलों को भारी नुकसान पहुंचा है। 

1320

बारिश के बाद हैदराबाद के कुछ इलाकों का ये हाल रहा। 

1420

लगातार हो रही बारिश के चलते हैदराबाद में मेट्रो सेवा भी ठप हो गई। 

1520

निचले इलाकों में पानी की जलस्तर काफी तेजी से बढ़ा है। आने वाले 24 घंटे में स्थिति और बुरी हो सकती है। 

1620

निचले इलाकों में पानी भरने के बाद लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाती एनडीआरएफ और एसडीआरपीएफ की टीम। 

1720

पार्किंग में खड़े वाहन भी पानी के जलस्तर बढ़ने से डूब गए। 

1820

तेज बारिश के बाद घरों की पार्किंग का भी कुछ यूं नजारा दिखा।

1920

बारिश के अलावा तेज तूफान से भी काफी नुकसान पहुंचा है। 

2020

जलभराव के कारण मंगलवार रात लोग सुरक्षित स्थान की तलाश में भटकते दिखे। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos