Ankita Bhandari Case: पब्लिक ने आरोपियों को पुलिस की जीप में ही नंगा करके पीटा, अब फैक्ट्री में लगी आग

देहरादून. उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में 19 साल की अंकिता भंडारी मर्डर केस(Ankita Bhandari Missing and murder Case) को लेकर पब्लिक में गुस्सा फूट पड़ा है। शनिवार को उग्र लोगों ने भाजपा विधायक रेणु विष्ट की कार में तोड़फोड़ कर दी। इस बीच सबूत मिटाने की साजिश के तहत रिसॉर्ट के करीब बनी एक फैक्ट्री में रहस्यमयी ढंग से आग लगने का मामला सामने आया है। हालांकि कहा जा रहा है कि गुस्साए पब्लिक ने यह आग लगाई है। सरकार ने मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए डीआईजी की लीडरशिप में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम(SIT) का गठन किया है। इससे पहले शुक्रवार रात आरोपी के रिसॉर्ट पर बुलडोजर चलवा दिया गया। भाजपा नेता के बेटे के रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट अंकिता 18-19 सितंबर से गायब थी। 19 सितंबर की सुबह अंकिता की बॉडी SDRF को चीला नहर के पास मिली थी। मुख्य आरोपी भाजपा नेता और राज्य के पूर्व मंत्री विनोद आर्य का बेटा पुलकित आर्य है। वो एक रिसॉर्ट चलाता है। रिसॉर्ट में देह व्यापार चलता था। आरोपी अंकिता पर भी कस्टमर्स के साथ फिजिकल रिलेशन के लिए दवाब बना रहा था। जब अंकिता ने मना किया, तो पुलकित ने अपने दो साथियों(जो रिसॉर्ट में ही जॉब करते हैं) के साथ मिलकर उसे पहाड़ी से गंगा नदी में धक्का दे दिया था। आगे पढ़िए पूरा मामला...
 

Amitabh Budholiya | Published : Sep 24, 2022 8:17 AM IST / Updated: Sep 24 2022, 02:21 PM IST
18
Ankita Bhandari Case: पब्लिक ने आरोपियों को पुलिस की जीप में ही नंगा करके पीटा, अब फैक्ट्री में लगी आग

जब पुलिस आरोपियों को पकड़कर ले जा रही थी, तब पब्लिक का आक्रोश फूट पड़ा और पुलिस जीप में ही उनकी जमकर पिटाई कर दी। उन्हें नंगा करके मारा। इस दौरान आरोपी जान बचाने रहम की भीख मांगते रहे। 

28

एसपी कोटद्वार शेखर सुयाल के अनुसार नांदलस्यूं पट्टी के श्रीकोट निवासी अंकिता भंडारी वनंत्रा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थी। वह 18 सितंबर को रहस्यमयी ढंग से गायब हो गई थी। वो तीनों आरोपियों के साथ रिसॉर्ट से निकलते देखी गई थी। पुलकित आर्य यमकेश्वर ब्लॉक में एक रिसॉर्ट का मालिक हैं। सौरभ भास्कर रिसॉर्ट मैनेजर है, जबकि अंकित गुप्ता असिस्टेंट मैनेजर। तीनों को शुक्रवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत(judicial custody) में भेज दिया गया।

38

इस मामले के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के सभी रिसॉर्ट्स की जांच के आदेश दिए हैं। आरोपी के रिसॉर्ट पर बुलडोजर चलवा दिया गया है। इस बीच रिसॉर्ट के पास बनी एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। माना जा रहा है कि इसमें अंकिता हत्याकांड से जुड़े सबूत हो सकते थे, जिन्हें जलाया गया है।

यह भी पढ़ें-Ankita Bhandari Case: रिसेप्शनिस्ट को कस्टमर्स के साथ सोने के लिए कहता था नेता का बेटा, पढ़िए 10 बड़े फैक्ट्स
 

48

इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर कैम्पेन चल पड़ा है। 
#ankitabhandaricase 
#AnkitaBhandari 
#ankita_muder_case 
#JusticeForAnkita 
#justiceforankitabhandari 
#Ankita 
#ANKITAMUDERCASE
हैशटैग से लोग अंकिता को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।

58

पुलकित आर्य ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि अंकिता उसके रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थी। यहां उसे एक अलग कमरा दिया गया था। कुछ समय से वो किसी मानसिक तनाव में थी। इसी का फायदा उठाकर 18 सितंबर को पुलकित अपने दो दोस्तों अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता और सौरभ भास्कर के साथ अंकिता को ऋषिकेश घुमाने के लिए ले गया था। वहीं उसे मार दिया।

यह भी पढ़ें-जिस लग्जरी रिसॉर्ट में काम करती थी अंकिता भंडारी, देखिए उसकी 10 भव्य फोटोज

68

भाजपा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डॉ. विनोद आर्य और उनके दूसरे बेटे डॉ. अंकित को पार्टी से निकाल दिया है। अंकित उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग में उपाध्यक्ष थे। इस बीच रिसॉर्ट के करीब बनी एक फैक्ट्री में रहस्यमयी ढंग से आग लगने का मामला सामने आया है। हालांकि कहा जा रहा है कि गुस्साए पब्लिक ने यह आग लगाई है। 

78

19 सितंबर की सुबह अंकिता की बॉडी SDRF को चीला नहर के पास मिली थी। आरोपियों ने उसे पहाड़ी से धक्का देकर गंगा नदी में गिरा दिया था।

88

आरोपी पुलकित आर्य के इसी रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थी अंकिता भंडारी। सरकार ने शुक्रवार शाम इस पर बुलडोजर चलवा दिया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos