देहरादून. उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में 19 साल की अंकिता भंडारी मर्डर केस(Ankita Bhandari Missing and murder Case) को लेकर पब्लिक में गुस्सा फूट पड़ा है। शनिवार को उग्र लोगों ने भाजपा विधायक रेणु विष्ट की कार में तोड़फोड़ कर दी। इस बीच सबूत मिटाने की साजिश के तहत रिसॉर्ट के करीब बनी एक फैक्ट्री में रहस्यमयी ढंग से आग लगने का मामला सामने आया है। हालांकि कहा जा रहा है कि गुस्साए पब्लिक ने यह आग लगाई है। सरकार ने मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए डीआईजी की लीडरशिप में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम(SIT) का गठन किया है। इससे पहले शुक्रवार रात आरोपी के रिसॉर्ट पर बुलडोजर चलवा दिया गया। भाजपा नेता के बेटे के रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट अंकिता 18-19 सितंबर से गायब थी। 19 सितंबर की सुबह अंकिता की बॉडी SDRF को चीला नहर के पास मिली थी। मुख्य आरोपी भाजपा नेता और राज्य के पूर्व मंत्री विनोद आर्य का बेटा पुलकित आर्य है। वो एक रिसॉर्ट चलाता है। रिसॉर्ट में देह व्यापार चलता था। आरोपी अंकिता पर भी कस्टमर्स के साथ फिजिकल रिलेशन के लिए दवाब बना रहा था। जब अंकिता ने मना किया, तो पुलकित ने अपने दो साथियों(जो रिसॉर्ट में ही जॉब करते हैं) के साथ मिलकर उसे पहाड़ी से गंगा नदी में धक्का दे दिया था। आगे पढ़िए पूरा मामला...