एसपी कोटद्वार शेखर सुयाल के अनुसार नांदलस्यूं पट्टी के श्रीकोट निवासी अंकिता भंडारी वनंत्रा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थी। वह 18 सितंबर को रहस्यमयी ढंग से गायब हो गई थी। वो तीनों आरोपियों के साथ रिसॉर्ट से निकलते देखी गई थी। पुलकित आर्य यमकेश्वर ब्लॉक में एक रिसॉर्ट का मालिक हैं। सौरभ भास्कर रिसॉर्ट मैनेजर है, जबकि अंकित गुप्ता असिस्टेंट मैनेजर। तीनों को शुक्रवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत(judicial custody) में भेज दिया गया।