देश में कोरोना वायरस के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन कार्यक्रम शनिवार से शुरू होगा। सबसे पहले 3 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी। पहले चरण के लिए कोवैक्सीन और कोविशिल्ड को अनुमति दी गई है। भारत में वायरस से अब तक एक करोड़ 5.27 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 1.52 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। पीएम मोदी शनिवार को 10.30 बजे टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे। पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर में 3,006 टीकाकरण स्थलों को संबोधित करेंगे। ऐसे में टीकाकरण को लेकर कुछ सवालों के जवाब जान लेना जरूरी है।