'बंगाल' में CAA के विरोध के नाम पर लूटपाट, देखें यात्रियों से भरी ट्रेन पर भीड़ ने कैसे किया हमला
कोलकाता. संशोधित नागरिकता कानून 2019 पर पश्चिम बंगाल में उग्र विरोध प्रदर्शन जारी हैं। यहां शुक्रवार 13 दिसंबर से भारी विरोध हो रहा है जिसमें कई रेलवे स्टेशनों को ध्विस्त कर दिया गया। प्रदर्शन में बच्चे भी शामिल हैं जो रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से भरी ट्रेन पर पत्थर बरसा रहे हैं। जमकर तोड़-फोड़ की गई है। हावड़ा, मुर्शिदाबाद, बीरभूम और बर्धमान के क्षेत्र में उत्तरी बंगालियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर जमकर उत्पात मचाया। इस प्रोटेस्ट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। उपद्रवी ने रेवले स्टेशन की लाइट सहित 8 कंप्यूटर तोड़ डाले और 4 लाख की नकदी लेकर फरार हो गए...........
Asianet News Hindi | Published : Dec 15, 2019 7:37 AM IST / Updated: Dec 15 2019, 02:35 PM IST
प्रदर्शनकारियों ने रेलवे स्टेशनों में तोड़फोड़ की और 25 बसों में आग लगा दी। वाहनों का आवागमन बाधित कर दिया। वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंसक गथिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
यात्रियों ने जब गाड़ी की खिड़कियां बंद कर ली तो उपद्रवी ईंटे फेंकने लगे और शीशे तोड़ डालें।
प्रदर्शनकारियों ने रेलवे स्टेशनों में तोड़फोड़ की और 25 बसों में आग लगा दी। वाहनों का आवागमन बाधित कर दिया। वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंसक गथिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
आंदोलनकारियों ने उलुबेरिया स्टेशन की लाइटें तोड़ दीं, पूरे स्टेशन पर घुप्प अंधेरा छा गया, आठ कंप्यूटर भी तेड़ डाले गए और उपद्रवी अनारक्षित टिकट और 4 लाख रुपये नकदी लेकर चंपत हो गए।
हावड़ा में उलबेरिया स्टेशन पर आंदोलनकारियों ने चलती ट्रेन पर पत्थर बरसाए इसमें यात्री सवार थे लेकिन किसी भी यात्री को चोट नहीं आई।
वहीं मुर्शिदाबाद में एंटी-कैब प्रदर्शनकारियों ने एक एम्बुलेंस पर भी पथराव किया जिसमें मरीज सवार था।
दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय घोष ने कहा, "कोरोमंडल एक्सप्रेस के चालक को एक पत्थर मारा गया था, लेकिन किसी यात्री को चोट नहीं आई।"
इस प्रोटेस्ट में एक पुलिसकर्मी भी बुरी तरह घायल हुआ है।
कंडारी एक्सप्रेस के एक गार्ड को घायल कर दिया गया। गार्ड ने बताया- "कुछ लोगों ने मुझे ट्रेन से बाहर खींच लिया और ट्रेन में तोड़फोड़ की।
स्टेशन मैनेजर ने कहा, "यह एक भयानक अनुभव था। उन्होंने खिड़की के शीशे तोड़ दिए। हम सभी इधर-उधर भागे। (सभी तस्वीरें रेलवे सोर्स और पीटीआई द्वारा प्रसारित)