Antilia Case: सुपर कॉप बनने के लिए सचिन वाझे ने रची साजिश, एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा बाद में बने हिस्सा

मुंबई। एंटीलिया केस में एनआईए ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है। इस केस के सबसे चर्चित आरोपी निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाझे ने खुद को सुपर कॉप साबित करने के चक्कर में देश के जाने माने उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बार विस्फोटकों से भरी एसयूवी खड़ी करने की साजिश रची थी। यह एनआईए की फाइंडिंग की जिस्ट है। एनआईए ने चर्चित एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा पर चार्ज लगाया है कि हत्या की साजिश को अंजाम देने के लिए उनको शामिल किया गया था। जबकि इस साजिश में शामिल रहा मुनसुख हिरेन सबसे कमजोर कड़ी था, इसलिए उसकी हत्या कर दी गई।  

Asianet News Hindi | Published : Sep 7, 2021 5:16 PM IST
18
Antilia Case: सुपर कॉप बनने के लिए सचिन वाझे ने रची साजिश, एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा बाद में बने हिस्सा

25 फरवरी को दक्षिण मुंबई में अंबानी के घर एंटीलिया के पास विस्फोटकों से लदे एसयूवी मिलने और उसके बाद मनसुख हिरेन नामक व्यक्ति की हत्या के मामले में एनआईए जांच कर रही थी। एनआईए ने पिछले सप्ताह विशेष अदालत में वाझे और नौ अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया था। 
 

28

आरोप है कि गिरफ्तारी से पहले मुंबई अपराध शाखा में सहायक पुलिस निरीक्षक रहे वाझे ने अंबानी के आवास के पास एसयूवी और धमकी भरा पत्र रखने का षड़यंत्र रचा था। 

38

आरोप पत्र में कहा गया है, ''इरादा स्पष्ट रूप से अमीर और समृद्ध लोगों को आतंकित करना और साथ ही (उन्हें) गंभीर परिणाम भुगतने का डर दिखाकर वसूली करना था।'' 

48

एजेंसी के अनुसार वाझे ने टेलीग्राम पर कथित रूप से 'जैश-उल-हिंद' के नाम पर एक फर्जी पोस्ट कर इस मामले को जानबूझकर 'आतंकवादी कृत्य' के रूप में स्थापित करने का प्रयास किया।

58

आरोप पत्र में कहा गया है, 'धमकी भरे नोट पर 'अगली बार कनेक्ट होकर आएगा' (अगली बार बम में तार जुड़े होंगे) लिखा होना स्पष्ट रूप से साजिश रचकर दबंग पुलिसकर्मी की अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा हासिल करने के उसकी मंशा को स्पष्ट करता है।' 

68

एजेंसी का आरोप है कि शुरू में खुद इस मामले की जांच करने वाले वाझे ने षड़यंत्र को छिपाने के लिये जांच में गड़बड़ की। वाझे ने ही हिरेन को गाड़ी चोरी होने के संबंध में एफआईआर के लिए कहा था।

78

सचिव वाझे ने खुद इस एसयूवी का इस्तेमाल अपराध के लिए किया था। इतना ही नहीं चार्जशीट में यह भी कहा गया है कि वाझे ने पहले हिरेन पर इस पूरी साजिश का इल्जाम डालना चाहा औऱ उनसे कहा था कि वो अंबानी के घर के बाहर गाड़ी खड़ी करने की जिम्मेदारी लें। लेकिन हिरेन ने इससे इनकार कर दिया। इसके बाद मनसुख हिरेन की हत्या की साजिश रची गई। इसमें प्रदीप शर्मा, सुनील माणे भी शामिल थे। 

88

25 फरवरी को दक्षिण मुंबई में अंबानी के घर एंटीलिया के पास विस्फोटकों से लदे एसयूवी मिलने और उसके बाद मनसुख हिरेन नामक व्यक्ति की हत्या के मामले में एनआईए जांच कर रही थी। एनआईए ने पिछले सप्ताह विशेष अदालत में वाझे और नौ अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया था। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos