नई दिल्ली. सारी दुनिया आतंकवाद(Terrorism) से परेशान है। तमाम देश आतंकवाद के खिलाफ मुहिम छेड़े हुए हैं। भारत भी अपनी सैन्य शक्ति लगातार बढ़ा रहा है। ये तस्वीरें आतंकवाद से निपटने की तैयारियों की दिखाती हैं। भारतीय सेना(Indian Army) इस समय कजाकिस्तान में सैन्य अभ्यास(joint military exercise KAZIND-21) कर रही है। इस ट्रेनिंग नोड (Training Node Aisha Bibi) के तहत दोनों देश संयुक्त रूप से आतंकवाद और अन्य दुश्मनों से निपटने के तौर-तरीके सीख रहे हैं। इसी एक्सरसाइज के तहत दोनों सेनाओं ने आतंकवादी ठिकानों पर छापामारी करने और दहशतगर्दों को मार गिराने की ट्रेनिंग की। यह एक्सरसाइज 10 सितंबर तक चलेगी, जो 1 तारीख से शुरू हुई थी।