नई दिल्ली। बीजेपी (BJP) ने कुछ दिनों पहले ही प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित किया है। नूपुर शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की है। दरअसल, 27 मई को ज्ञानवापी मुद्दे पर एक टीवी डिबेट के दौरान नुपूर शर्मा ने कथित तौर पर पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ कुछ अपमानजनक कमेंट कर दिया था। बहस के दौरान नूपुर शर्मा ने आरोप लगाया कि कुछ लोग लगातार हिंदू आस्थाओं का मजाक उड़ा रहे हैं और मुझसे ये बर्दाश्त नहीं हुआ। वैसे, नूपुर शर्मा ऐसी पहली नेता नहीं हैं, जिनके बयान से बवाल मचा। पहले भी कई नेताओं ने इस तरह के विवादित बयान दिए हैं।