मोदी-योगी चले जाएंगे तो तुम्हे कौन बचाने आएगा
किसने कहा- असदुद्दीन ओवैसी
25 दिसंबर 2021 को कानपुर में एक चुनावी सभा के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने भी विवादित बयान दिया। आवैसी ने धमकी भरे लहजे में कहा- हम मुसलमान तुम्हारे जुल्म को भूलने वाले नहीं हैं। अल्लाह तुम्हें अपनी ताकत के जरिए नेस्तनाबूद करेगा। याद रखना, हमेशा योगी मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे, मोदी हमेशा नहीं रहेंगे। हम मुसलमान वक्त के चलते खामोश हैं लेकिन भूलेंगे नहीं। हम याद रखेंगे, हालात बदलेंगे.. तब तुमको कौन बचाने आएगा जब योगी मठ में चले जाएंगे, मोदी पहाड़ों में चले जाएंगे।