एक योद्धा ने दूसरे योद्धा का यूं किया सम्मान, गर्व से सिर ऊंचा कर देंगी देशभर से आईं ये तस्वीरें

नई दिल्ली. कोरोना के खिलाफ जारी जंग में फ्रंट लाइन पर लड़ रहे डॉक्टर्स, नर्स, मेडिकल स्टॉफ समेत अन्य सभी को आज देश की सेना ने सलाम किया। सेना के तीनों अंगों के जवानों ने डॉक्टरों, नर्सों, मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मियों और अन्य फ्रंटलाइन के योद्धाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए पुष्प वर्षा किया। इसके साथ ही हॉस्पिटल के बाहर  सेना का बैंड बजाया गया। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि सेना के तीनों अंग कोरोना के कर्मवीरों के प्रति आभार प्रकट करेंगे। इस कार्यक्रम की शुरूआत दिल्ली के पुलिस मेमोरियल में श्रद्धांजलि के साथ की गई। इसके बाद वायु सेना देशभर में फ्लाइ पास्ट की। तस्वीरों में देखिए किस प्रकार से देश के वीर जवानों ने कोरोना योद्धाओं को सलाम किया। 

Asianet News Hindi | Published : May 3, 2020 6:01 AM IST / Updated: May 03 2020, 11:54 AM IST
115
एक योद्धा ने दूसरे योद्धा का यूं किया सम्मान, गर्व से सिर ऊंचा कर देंगी देशभर से आईं ये तस्वीरें

कोरोना योद्धाओं को हर ओर सलाम किया जा रहा है। मुंबई के मरीन बीच में वायुसेना ने योद्धाओं को सलाम किया। 

215

देश में जारी कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए डॉक्टर, नर्स, मेडिकल स्टाफ और सफाई कर्मी फ्रंट लाइन पर खड़े होकर युद्ध लड़ रहे हैं। इनके हौंसलों के सम्मान में सेना ने मुंबई में पुष्पवर्षा की। 

315

कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में दिल्ली के राजपथ पर भी पुष्प वर्षा की गई। 

415

दिल्ली के राजपथ पर पुष्प वर्षा के दौरान की तस्वीर। भारतीय सेना के तीनों अंग के जवान आज कोरोना योद्धाओं के हौसले को सलाम कर रहे हैं। 

515

लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पर सेना के हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। 

615

लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पर सेना के हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा के दौरान हॉस्पिटल कैंपस सभी डॉक्टर और मेडिकल मौजूद रहें। सेना के इस सम्मान के लिए डॉक्टरों ने आभार भी जताया। 

715

गोवा मेडिकल कॉलेज पर भी पुष्प वर्षा की गई। 

815

कोरोना योद्धाओं के सम्मान में सेना ने आज आसमान से फूलों की बारिश की। इस दौरान गोवा मेडिकल साइंस कॉलेज परिसर में डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ मौजूद रहें। 

915

पंचकूला के हॉस्पिटल में सेना ने बैंड बजाकर सेना धून पर कोरोना योद्धाओं के हौसले को सलाम किया। 

1015

दिल्ली के पुलिस मेमोरियल पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। 

1115

दिल्ली के पुलिस मेमोरियल पर आसमान से फूलों की बारिश कर सेना ने कोरोना योद्धाओं को सलाम करने की शुरूआत की। 

1215

पुलिस मेमोरियल पर सेना के चॉपर से पुष्प वर्षा की गई। 

1315

कोरोना के खिलाफ जारी जंग में हर कोई एकजुट है। इसी क्रम में देश के वीर जवानों ने दूसरे योद्धाओं को सलाम किया। 

1415

बेंगलुरु में भारतीय वायुसेना ने इस मुश्किल वक़्त में लोगों को अपनी सेवाएं दे रहे 'कोरोना यो​द्धाओं' के प्रति आभार प्रकट किया। इस दौरान हॉस्पिटल कैंपस में डॉक्टर और नर्स मौजूद रहें। 

1515

सेना ने हैदराबाद के विक्टोरिया अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों पर फूल बरसाए। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos