नई दिल्ली. कोरोना के खिलाफ जारी जंग में फ्रंट लाइन पर लड़ रहे डॉक्टर्स, नर्स, मेडिकल स्टॉफ समेत अन्य सभी को आज देश की सेना ने सलाम किया। सेना के तीनों अंगों के जवानों ने डॉक्टरों, नर्सों, मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मियों और अन्य फ्रंटलाइन के योद्धाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए पुष्प वर्षा किया। इसके साथ ही हॉस्पिटल के बाहर सेना का बैंड बजाया गया। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि सेना के तीनों अंग कोरोना के कर्मवीरों के प्रति आभार प्रकट करेंगे। इस कार्यक्रम की शुरूआत दिल्ली के पुलिस मेमोरियल में श्रद्धांजलि के साथ की गई। इसके बाद वायु सेना देशभर में फ्लाइ पास्ट की। तस्वीरों में देखिए किस प्रकार से देश के वीर जवानों ने कोरोना योद्धाओं को सलाम किया।