नई दिल्ली. 15 जनवरी को भारत सेना दिवस (Army Day 2022) मना रहा है। हर साल होने वाले इस आयोजन में देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीरों को याद किया जाता है। 15 जनवरी, 1949 को फील्ड मार्शल केएम करियप्पा ने जनरल फ्रांसिस बुचर से भारतीय सेना की कमान ली थी। फ्रांसिस बुचर भारत के अंतिम ब्रिटिश कमांडर इन चीफ थे। फील्ड मार्शल केएम करियप्पा भारतीय आर्मी के पहले कमांडर इन चीफ बने थे। करियप्पा के भारतीय थल सेना के शीर्ष कमांडर का पदभार ग्रहण करने के उपलक्ष्य में हर साल यह दिन ‘आर्मी डे’ के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) ने ट्वीट करके भारतीय सेना का शौर्य और पराक्रम(bravery and Courage) दिखाती कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।