बेंगलुरु। बेंगलुरु में रविवार को सेना दिवस के अवसर पर परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान सेना के जवानों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने अपने भाषण में सीमा पर चीन के साथ चल रही तनातनी को लेकर बयान दिया। आर्मी चीफ ने कहा कि LAC (वास्तविक नियंत्रण रेखा) पर भारतीय सेना मजबूती से तैनात है। हम किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। उत्तरी सीमा क्षेत्र शांतिपूर्ण रहा है। यहां स्थापित प्रोटोकॉल और मौजूदा तंत्र के माध्यम से शांति बनाए रखने के लिए कदम उठाए गए हैं। आगे देखें सेना दिवस परेड की तस्वीरें...