जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया से लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं और राजनीतिक दलों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि दिशा रवि को पर्यावरणविद् ग्रेटा थुनबर्ग के उस टूलकिट को शेयर किया, जिसके जरिए देश में भारत सरकार के प्रति वैमनस्य और गलत भावना फैलाना और विभिन्न सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक समूहों के बीच वैमनस्य की स्थिति पैदा करने की कोशिश की गई। ऐसे में जानते हैं कि आखिर टूलकिट में क्या है और इस पूरे विवाद की शुरुआत कब और कैसे हुई?