बेंगलुरु की 22 साल की एक्टिविस्ट दिशा रवि की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को 2 और लोगों की तलाश है। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को निकिता जैकब और शांतनु के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया है। इन दोनों को फरार घोषित कर दिया गया है। कई जगहों पर छापेमारी भी हुई। ऐसे में जानते हैं कि आखिर दिशा रवि को क्यों गिरफ्तार किया गया, उन्होंने जो टूलकिट शेयर किया उसमें क्या था? इस पूरे विवाद की शुरुआत कब और कैसे हुई?