नवरात्रि में युवतियों पर चढ़ा 'Howdy Modi' का रंग, पीठ पर बनावाए ट्रम्प-मोदी के टैटू

नई दिल्ली. 29 अक्टूबर यानी रविवार से नवरात्रि शुरू हो गई है। नवरात्रि पर पूरे देश में हर्षोल्लास का माहौल देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि आज नवरात्र का पहला दिन है। देश भर में माता रानी के भक्तों ने जगह जगह झाकियां और पंडाल लगाए हैं। इस बार नवरात्रि पर कुछ अलग ही देखने को मिला। युवतियों में इस बार Howdy Modi और मोदी-ट्रम्प के टैटू बनवाए। इसके अलावा आर्टिकल 370, चंद्रयान-2 और ट्रैफिक नियमों का रंग चढ़ा दिखा। इसको लेकर युवतियों ने अपनी पीठ पर टैटू बनवाए। बात की जाए कटरा की तो बड़ी संख्या में भक्तगण वैष्षों देवी के दर्शन करने के लिए पहुंचे। तस्वीरों में देखें एक झलक

Asianet News Hindi | Published : Sep 29, 2019 7:43 AM IST / Updated: Sep 30 2019, 10:45 AM IST
17
नवरात्रि में युवतियों पर चढ़ा 'Howdy Modi' का रंग, पीठ पर बनावाए ट्रम्प-मोदी के टैटू
नवरात्रि में युवतियों पर चढ़ा 'Howdy Modi' का रंग, पीठ पर बनावाए ट्रम्प-मोदी के टैटू
27
9 दिनों तक चलने वाले इस पावन पर्व पर हर दिन मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा होती है
37
इस साल इसरो के मिशन चंद्रयान-2 का क्रेज युवतियों में देखने को मिला। एक टैटू चंद्रयान-2 को लेकर भी काफी दिख रहा है।
47
1 सितंबर से देश के कई राज्यों में लागू हुए मोटर व्हीकल ऐक्ट के समर्थन में युवतियां टैटू बनवा रही हैं।
57
कई युवतियों ने इस बार जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटाने के समर्थन में अपनी पीठ पर टैटू बनवाएं है।
67
कटरा: बड़ी संख्या में भक्तों ने पहले दिन वैष्णो देवी की पूजा अर्चना की। हिन्दू मान्यता अनुसार, शक्ति को समर्पित पवित्रतम हिंदू मंदिरों में से एक है, जो भारत के जम्मू और कश्मीर में वैष्णो देवी की पहाड़ी पर स्थित है।
77
इस धार्मिक स्थल की आराध्य देवी, वैष्णो देवी को सामान्यतः माता रानी और वैष्णवी के नाम से भी जाना जाता है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos