नई दिल्ली. निर्भया केस में चारों दोषियों को सुबह 6 बजे फांसी होनी है। हालांकि, अभी भी यह तय नहीं है कि इस दिन दोषियों को उनके किए की सजा मिलेगी या नहीं। माना जा रहा है कि कानूनी विकल्प और दांव पेंच के चलते यह तारीख भी आगे बढ़ सकती है। इससे पहले दो बार और निर्भया के दोषियों का डेथ वारंट जारी हुआ था, हालांकि, विकल्पों के चलते यह आगे बढ़ गया। ऐसे में निर्भया की मां का दर्द समझा जा सकता है। 7 साल से उन्होंने दोषियों को मौत दिलाने के लिए कोर्ट के चक्कर काटे हैं। उन्होंने एक मीडिया संस्थान में बात करते हुए बताया कि आखिर वह रात कैसी थी, जब उन्हें पता चला था कि बेटी के साथ दरिंदगी हुई है।