आजीवन कुंवारे क्यों रहे अटल बिहारी वाजपेयी, खुद बताई थी इसके पीछे की वजह

नई दिल्ली. अटल बिहारी वाजपेयी का 25 दिसंबर यानी आज जन्मदिन है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी अपनी मुखरता और हाजिर जवाबी की वजह से जाने जाते थे। उनकी स्पष्टवादिता और बोलने के अंदाज के विपक्षी भी कायल थे। उनकी स्पष्टवादिता के कई ऐसे किस्से हैं, जिन्हें हमेशा ही याद रखा जाएगा। ऐसा ही वाकया उनकी शादी को लेकर है। उनसे एक महिला पत्रकार ने पूछा था कि वे कुंवारे क्यों हैं, इस पर अटल बिहारी के जवाब ने वहां मौजूद सभी लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया था। आईए जानते हैं वो किस्सा...

Asianet News Hindi | Published : Dec 25, 2020 10:30 AM IST
17
आजीवन कुंवारे क्यों रहे अटल बिहारी वाजपेयी, खुद बताई थी इसके पीछे की वजह

पूर्व पीएम अटल बिहारी की कटुता ऐसी थी, कि वे सामने वाले की बोलती बंद कर देते थे। एक बार एक महिला पत्रकार ने उनसे पूछा कि आप कुंवारे क्यों हैं? 

27

इस पर वाजपेयी ने तुरंत जवाब दिया, आदर्श पत्नी की खोज में। इस पर पत्रकार ने पूछा, मिली या नहीं।

37

अटलजी बोले- मिली तो थी, लेकिन उसे भी आदर्श पति की तलाश थी। ये सुनते ही वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे। 

47

अटलजी के बारे में बताया जाता है कि उनकी बात का कोई बुरा नहीं मानता था। यहां तक की कई बार उनके भाषण पर विपक्षी दल के नेता ताली बजाने लगते थे। 

57

जब इंदिरा से मिलने पहुंचे अटलजी
1977 में पहली बार जनसंघ की सरकार बनी थी। तब इंदिरा गांधी घबराई हुई थीं। उस वक्त अटल बिहारी वाजपेयी उनसे सीधे मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे। उन्होंने इंदिरा को आश्वासन दिया कि नई सरकार में किसी भी तरह की बदले की कार्रवाई नहीं होगी। इमरजेंसी के चलते उस वक्त लोगों में इंदिरा को लेकर गुस्सा था।  

67

तीन बार देश के पीएम बने
अटल बिहारी वाजपेयी देश के 10वें प्रधानमंत्री थे। वह तीन बार देश के प्रधानमंत्री बने। पहली बार 16 मई 1996 से 1 जून तक, दूसरी बार साल 19 मार्च 1998 से 26 अप्रैल 1999 तक और तीसरी बार 13 अक्टूबर 1999 से 22 मई से 2004 तक उनकी सरकार रही।

77

16 अगस्त को हुआ निधन
राजनेता से पहले अटलजी पत्रकार थे। उन्होंने पांचजन्य, राष्ट्रधर्म, वीर अर्जुन और स्वदेश जैसे अखबारों और पत्रिकाओं का संपादन किया था। साल 2015 में उन्हें भारत के सबसे बड़े सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। 16 अगस्त 2018 में उनका निधन हो गया था। उन्होंने काफी साल पहले राजनीति से सन्यास ले लिया था। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos