नई दिल्ली. हिमाचल के रोहतांग में दुनिया की सबसे लंबी रोड सुरंग अटल सुरंग (Atal Tunnel) बनकर तैयार हो गई। यह टनल मनाली और लेह के बीच की दूरी को 46 किमी की दूरी को कम करेगा। अब टनल से यह दूरी 4 घंटे की बजाय 10 मिनट में पूरी हो जाएगी। टनल को बनाने में 10 साल लगे। 9.2 किमी लंबी इस टनल को बनाने में 10 साल का समय लगा और 3200 करोड़ रुपए की लागत आई। आईए जानते हैं टनल की कुछ अहम विशेषताएं।