सुबह 4.30 वैदिक मंत्रों के साथ खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट , पीएम मोदी की ओर से हुई पहली पूजा

Published : May 15, 2020, 09:29 AM ISTUpdated : May 15, 2020, 09:30 AM IST

देहरादून. लॉकडाउन के बीच शुक्रवार को बाबा बद्रीनाथ धाम के कपाट वैदिक मंत्रों के साथ सुबह साढ़े चार बजे खोल दिए गए। बद्रीनाथ के कपाट 6 महीने के शीतकालीन अवकाश के बाद खोले गए। हर बार बाबा का धाम कपाट खुलने के दौरान श्रद्धालुओं से भरा रहता था, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते मुख्य पुजारी ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी समेत चुनिंदा 11 व्यक्ति ही मौजूद रहे। 

PREV
18
सुबह 4.30 वैदिक मंत्रों के साथ खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट , पीएम मोदी की ओर से हुई पहली पूजा

कपाट खुलने के बाद गुरु शंकराचार्यजी की गद्दी, उद्धवजी, कुबेरजी की पूजा की गई। मंदिर में पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से की गई। पुजारियों के मुताबिक, पहली पूजा मानवता के कल्याण के लिए की गई। 

28

सोशल डिस्टेंसिंग का हुआ पालन: मंदिर के कपाट खुलने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया गया। यहां सभी लोगों द्वारा मास्क पहनने जैसे कदम उठाए गए। 

38

मंदिर के कपाट खुलने के दौरान इस बार सेना के बैंड की ध्वनि और भजन मंडलियों द्वारा गाने जाने वाले गीत नहीं सुनाई दिए। भगवान विष्णु के धाम में मानव को रोग-शोक की निवृत्ति, आरोग्यता एवं विश्व कल्याण की कामना की गई‌।

48

मंदिर को 10 क्विंटल फूलों से सजाया गया:  मंदिर को 10 क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया गया, जो बिजली की रोशनी से मंदिर को जगमग कर रहा था । कपाट खुलने के बाद वेद मंत्रों की ध्वनियों से पूरा धाम गूंज उठा।

58

महामारी खत्म करने के लिए हुई विशेष पूजा: कोरोना वायरस महामारी खत्म हो, इसकी कामना के साथ विशेष पूजा की गई। यह पूजा रावल नंबूदरी द्वारा की गई।

68

कोरोना वायरस महामारी के कहर का प्रभाव उत्तराखंड के चार धामों पर भी पड़ा है। बद्रीनाथ के कपाट खोल दिए गए हैं, लेकिन आश्रम, दुकानें, छोटे-बड़े होटल, रेस्तरां और ढाबे बंद है। बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले जाने की तारीख भी इस बार 15 दिन आगे बढ़ाई गई थी। 

78

पहले कपाट 30 अप्रैल को खोले जाने थे । उत्तराखंड के अन्य तीन धाम पहले ही खोले जा चुके हैं । उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट अक्षय तृतीया के दिन खोले गये थे, वहीं रूद्रप्रयाग जिले में भोले बाबा के धाम केदारनाथ के कपाट 29 अप्रैल को खोले गए थे। 

88

कोरोना वायरस के चलते इस बार चार धाम यात्रा से अभी श्रद्धालुओं को दूर रखा गया है और केवल कपाट खोले गए हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने पर देश-विदेश के श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं और कामना की कि भगवान बद्रीविशाल विश्व को कोरोना वायरस मुक्त करेंगे। 
 

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories