अचानक गली से गायब होने लगे कुत्ते, फिर होटल में परोसी मटन से हुआ खुलासा

Published : Jul 20, 2019, 04:33 PM IST

बेंगलुरु के वीबीएचवी अपार्टमेंट से कुत्तों को हटाने का आदेश देने के बाद रेजिडेंट वेलफेयर असोसिएशन को जानकारी मिली कि पकडे गए कुत्ते गायब होते जा रहे हैं। इसके बाद जब जांच हुई, तो सबके होश उड़ गए। वीबीएचवी अपार्टमेंट के पास मौजूद इस होटल के मालिक पर आरोप है कि वो पकड़े गए कुत्तों को अपने बूचड़खाने में मारकर उसे मटन की डिश बताकर लोगों को खिला देता है। इस मामले पर पशु कल्याण अधिकारी के हरीश ने कहा कि ये जांच का विषय है और ऐसा हो सकता है।  

PREV
13
अचानक गली से गायब होने लगे कुत्ते, फिर होटल में परोसी मटन से हुआ खुलासा
इस होटल के मालिक पर आरोप है कि वो पकड़े गए कुत्तों को अपने बूचड़खाने में मारकर उसे मटन की डिश बताकर लोगों को खिला देता है।
23
पुलिस ने वीबीएचवी एसोसिएशन के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है और लोगों से पूछताछ में जुट गई है।
33
इलाके में कई बार चिकन मोमोज के नाम पर कुत्ते का मीट परोसने का मामला सामने आ चुका है। इस कारण पुलिस खास सतर्कता के साथ मामले की जांच कर रही है।

Recommended Stories