उत्तराखंड के हरिद्वार में प्यार का पंचनामाः B'day केक खिला खूबसूरत GF को दी मौत, सूटकेस में ऐसे ठूंसी बॉडी

Published : Mar 26, 2022, 11:44 AM ISTUpdated : Mar 26, 2022, 02:09 PM IST

रूड़की. ये खौफनाक तस्वीर उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की है। 8 साल पुरानी लव स्टोरी (Sensational story of murder in love) का ऐसा अंत होगा, यह सोचकर ही लोगों की रूह कांप रही है। बेशक पुलिस ने हत्यारे प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया हो, लेकिन यह हत्याकांड चर्चा में है। यह मामला हरिद्वार जिले के पिरान कलियर इलाके का है। देहात एसपी प्रमेंद्र सिंह के अनुसार, आरोपी गुलजेब मैदानियान, ज्वालापुर का रहने वाला है। उसने गुरुवार शाम कलियर स्थित एक गेस्ट हाउस में कमरा बुक किया था। उसके पास एक सूटकेस था। कुछ देर बाद वो मंगलौर के मोहल्ला लालबाड़ा निवासी रमसा अंसारी को स्कूटी पर बैठाकर गेस्ट हाउस लौटा। कुछ घंटे बाद जब गुलजेब सूटकेस लेकर गेस्ट हाउस से निकला, तो सूटकेस भारी था। सूटकेस उससे खींचा नहीं जा रहा था। इस पर गेस्ट हाउस की मालकिन को शक हुआ। उन्होंने मैनेजर को सूटकेस की तलाशी लेने को कहा। जैसे ही सूटकेस खोला गया, सबके होश उड़ गए। सोशल मीडिया पर इसे लव जिहाद (love jihad) का रंग देने की कोशिश की गई थी, हालांकि पुलिस की सक्रियता से ऐसा नहीं हो सका। जानिए प्यार में मर्डर की सनसनीखेज कहानी...

PREV
15
उत्तराखंड के हरिद्वार में प्यार का पंचनामाः B'day केक खिला खूबसूरत GF को दी मौत, सूटकेस में ऐसे ठूंसी बॉडी

पिरान कलियर में सूटकेस में मिली युवती की लाश मामले का खुलासा करते हुए एसपी देहात ने बताया कि लव जिहाद वाला कोई एंगल इस घटना में नहीं है। मृतका रमशा और गुलजेब दोनों एक ही समुदाय से हैं। होटल में काजल नाम की लड़की की फर्जी आईडी दी गई थी।

25

पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि आरोपी गुलजेब ने प्रेमिका को जन्मदिन के बहाने कलियर के गेस्ट हाउस में बुलाया था। पहले उसने केक काटकर जन्मदिन मनाया और फिर तकिये से मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी प्रेमिका पर शादी का दबाव बना रहा था।

35

मृतका के परिजनों ने कहा कि जिस दिन बेटी का जन्म दिन था, उसी दिन उसका आखिरी दिन हुआ। पुलिस के मुताबिक, दोनों के बीच पिछले 8 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन रमशा के परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे।

यह भी पढ़ें-शादी के दिन दुल्हन की मौत: रस्मों के बीच ननद ने मार डाला, राजस्थान पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
 

45

एसपी देहात के अनुसार, आरोपी के पास से स्कूटी में रखा एक चाकू और अन्य सामान जब्त किया गया है। रमसा (22) भगवानपुर के एक कॉलेज से बीकॉम कर रही थी। 

यह भी पढ़ें-मुंबई में शराब पीकर 3 लड़कियों ने किया शर्मनाक कांड: पुलिसकर्मियों को भी नहीं छोड़ा, फटे कपड़ों की हद पार

55

आरोपी ने बताया कि वो सूटकेस में बॉडी ले जाकर नदी में फेंकना चाहता था। इसके बाद वो सुसाइड करने का मन बना चुका था।

यह भी पढ़ें-शादी की खुशियां मातम में बदली: 'भगवान के सामने महिलाओं के उड़ा दिए चीथड़े', बिहार में 4 की मौत

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories