बीरभूम. पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट के बोगतई गांव में 21 मार्च को हुई हिंसा (West Bengal Political Violence) का मुख्य आरोपी अनारूल हुसैन (Anarul Hussain Arrested) एक ऐसा विलेन है, जो भादू शेख के लिए कुछ भी कर सकता था। भादू शेख की हत्या के बाद TMC कार्यकर्ताओं ने गांव में नरसंहार किया था। इस हिंसा में 10 लोगों को जिंदा जला दिया गया था। कलकत्ता हाईकोर्ट(Calcutta High Court) ने मामले की जांच का जिम्मा CBI को सौंप दिया है। अनारूल हुसैन भले ही गिरफ्तार हो गया हो, लेकिन गांववाले उसके खिलाफ बोलने से डर रहे हैं। गांववालों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अनारूल हसन भादू शेख का करीबी था। भादू के राजनीति रसूख और प्रॉपर्टी के पीछे उसका बड़ा हाथ था। अनारुल उसकी ढाल था। बता दें कि अनारूल हसन रामपुरहाट का टीएमसी ब्लॉक अध्यक्ष है।