JNU हॉस्टल में घुसकर लड़कियों सहित 21 स्टूडेंट्स को किसने पीटा, भाजपा ने बताई सच्चाई
नई दिल्ली. जवाहर लाल यूनिवर्सिटी में रविवार शाम छात्रों से हुई मारपीट पर भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने दावा किया कि लेफ्ट यूनियन्स से जुड़े छात्रों ने यूनिवर्सिटी के मुख्य सर्वर रूम को ब्लॉक किया और बाद में उग्र प्रदर्शन किया।
Asianet News Hindi | Published : Jan 6, 2020 6:21 AM IST / Updated: Jan 06 2020, 11:52 AM IST
'जेएनयू की नकाबपोश क्रांति बेनकाब' : अमित मालवीय ने कहा, 'जेएनयू की नकाबपोश क्रांति बेनकाब। लेफ्ट यूनियन्स से जुड़े इन छात्रों ने जेएनयू के मुख्य सर्वर रूम को ब्लॉक कर दिया और आज वह उग्र प्रदर्शन पर उतर गए। याद रखें कि कुछ दिनों पहले फेस रिकग्निशन (चहरा दिखाने) से बचने के लिए लेफ्ट ने मास्क का इस्तेमाल कैसे करना है, इसके लिए ट्यूटोरियल किए थे।'
दूसरे ट्वीट में अमित मालवीय ने लिखा, 'आखिर कैसे कुछ लेफ्ट एक्टिविस्ट, जो कि न जेएनयू के छात्र हैं और न ही प्रोफेसर हैं, कैंपस में घुस जाते हैं, वे हमेशा कैंपस में हिंसा करने की फिराक में रहते हैं।'
रविवार की शाम जेएनयू में क्या हुआ : जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में रविवार की शाम करीब 4 बजे कुछ नकाबपोश बदमाश घुस कर अन्य छात्रों से मारपीट की। छात्र खुद को बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे। लेकिन नाकाबपोश बदमाश लाठियां, रॉड लिए मारपीट कर रहे थे। हाथ में डंडे और लोहे की रॉड लिए हुए बदमाश छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की बेरहमी से पिटाई की। इस पूरे मामले में जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष सहित 21 लोगों के घायल होने की खबर है।