बेंगलुरु. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(Anti-Corruption Bureau- ACB) ने 24 नवंबर को राज्य के 15 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान इन अधिकारियों के घर से बेशुमार धन-दौलत निकली। एक अधिकारी ने तो इतनी ब्लैकमनी(black money) जुटा ली थी, उसे छुपाने के लिए जब कोई जगह नहीं मिली, तो उसने ड्रेनेज के पाइप में नोटों के बंडल ठूंस दिए। जब ACB ने उसके यहां छापा(Raid) मारी, तब वो वॉश बेसिन में पैसा और ज्वेलरी छुपाने में लगा था। इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कितनी बड़ी थी, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टीम में 8 SP, 100 अधिकारी और 300 कर्मचारी शामिल थे। टीम ने इन अधिकारियों के 68 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा था।