नई दिल्ली. उत्तर कश्मीर में हल्की बर्फबारी(snowfall) का अनुमान लगाया जा रहा है। इससे पूर्व, पश्चिम और मध्यभारत के ज्यादातर हिस्सों में टेम्परेचर नीचे आएगा। बता दें कि कश्मीर में कड़ाके की सर्दी का दौर 40 दिनों का होता है। इसे चिल्लई कलां कहते हैं, जो 21 दिसंबर से शुरू होता है। उत्तराखंड में हिमालय की चोटियों पर अक्टूबर से ही बर्फबारी शुरू हो गई थी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग(IMD) और मौसम विज्ञानी मानते हैं कि इस बार 20 से 30 दिन अधिक ठंड पड़ सकती है। यानी मार्च के आखिर तक सर्दी का एहसास बना रह सकता है। अगले हफ्ते उत्तर भारत में बर्फबारी की संभावना है, जिससे मैदानी इलाकों में सर्दी बढे़गी। मौसम विभाग ने कहा कि पंजाब-हरियाणा और उत्तर राजस्थान में 1-2 दिनों तक शीतलहर चल सकती है।