अमरावती. आंध प्रदेश में(Andhra Pradesh Rains) में बारिश बारिश ने तबाही मचा दी है। 19 नवंबर को रायलसीमा के तीन जिलों में और एक दक्षिणी तटीय जिले में 20 सेंटिमीटर बारिश की वजह से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। बारिश का सबसे ज्यादा कहर कडप्पा जिले में दिखाई दिया। यहां एक बांध टूटने से 50 यात्रियों से भरी बस पानी में बह गई। हालांकि ज्यादातर को बचा लिया गया। एक अन्य घटना में बाढ़ में एक गांव के 20 लोग बह गए। इनमें से 8 की मौत हो गई। अलग-अलग घटनाओं में 17 लोगों की मौत की खबर है। 100 से अधिक लोग लापता हैं। इस बीच मौसम विज्ञान विभाग(IMD) ने ने चेतावनी दी है कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र बनने से तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बारिश हो सकती है।